news-details

Vodafone Idea ने लॉन्च किए 46, 109 और 169 रुपए के नए प्लान, जानिए Airtel का नया प्लान..

टेलीकॉम कंपनियों के बीच बढ़ते कॉम्पटीशन की वजह से इन दिनों ग्राहकों को एक से शानदार रीचार्ज प्लान्स मिल रहे हैं. हाल ही में Vodafone Idea ने अपने तीन सस्ते और शानदार प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं. जिसमें कंपनी 46, 109 और 169 रुपये के प्लान लेकर आई है. ये तीनों प्लान 20 दिन के लिए होंगे. कस्टमर को इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी. वहीं दूसरी टेलीकॉम कंपनी जैसे जियो, एयरटेल, बीएसएनएल भी ग्राहकों को लुभाने के लिए बेहतरीन प्लान दे रही हैं. आइये जानते हैं कंपनियां आपको क्या ऑफर दे रही हैं और क्या है इन प्लान्स की पूरी डिटेल.

वोडाफोन आइडिया का 46, 109 और 169 का नया प्लान वोडाफोन आइडिया ने अपने 109 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 20 दिन की वैलिडिटी दी है. इस प्लान में आपको अनलिमिडेट वॉइस कॉलिंग की सुविधा और 1 जीबी डाटा मिलता है. इस प्लान में आपको 300 SMS भी फ्री मिलेंगे. इस प्लान के साथ आपको Zee5 का सब्सक्रिप्शन और Vodafone Play ऐप का एक्सेस ऑफर में मिलेगा. वहीं बात करें 169 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की तो इसमें भी आपको 20 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. इस प्लान में आपको डेली 1GB डाटा और रोज 100 SMS की सुविधा भी दी जा रही है. ऑफर में Vodafone Play और Zee5 का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. कंपनी ने एक 46 रुपए का प्लान भी लॉन्च किया है इस प्लान में आपको लोकल ऑन नेट यानि वोडाफोन से वोडाफोन पर कॉलिंग के लिए 100 नाइट मिनट मिलते हैं. जिसकी वैधता 28 दिनों की है. साथ ही यह रिचार्ज लोकल और नेशनल कॉलिंग .25 पैसे पर सेकेंड में ऑफर देता है. इस प्लान को लेने वाले यूजर्स को फ्री नाइट मिनट रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक मिलेंगी. कंपनी की ओर से अभी ये प्लान सिर्फ दिल्ली सर्कल के लिए पेश किए गए हैं. इससे पहले 46 रुपये वाले प्लान को केरल सर्कल में भी लॉन्च किया गया था.

एयरटेल का 129 और 199 वाला प्रीपेड प्लान एयरटेल आपको दो सस्ते प्लान दे रहा है जिसमें 129 और 199 रुपये के प्लान हैं. 129 रुपए वाले प्लान में आपको डेली 300 एसएमएस, 1GB डेटा, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिन की है दूसरा प्लान 199 रुपये का है जिसमें 24 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली 1GB डाटा, 100 एसएमएस की सुविझा मिलेगी. आपको फ्री हेलो ट्यून्स, Airtel Xstream, Wynk Music, और Zee5 Premium का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.

 

 

 





अन्य सम्बंधित खबरें