news-details

6 माह का रिचार्ज करने का झांसा देकर 700 की ठगी करने वाले सुनील जायसवाल के उपर जल्द से जल्द होनी चाहिए कानूनी कार्यवाही -: रमेश पटेल

भाजयुमो युवा नेता रमेश ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि लॉकडाउन के दौरान नई नई तरकीब निकालकर लोग पैसा कमाने का जुगाड़ लगा रहे हैं। इसी तरह एक मामला डभरा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत डभरा से सामने आया है जहां सुनील जायसवाल ने मुझे और अपने संपर्क के लोगों से 699 में 6 माह का रिचार्ज करने की बात कहते हुए ठगी करने का काम प्रारंभ कर रहा है। शुरुआत में 700 लेकर पहले सुनील जायसवाल द्वारा एक माह का रिचार्ज उपभोक्ता की मोबाइल में कराया जाता है बाद में जब 1 माह बाद उपभोक्ता का मोबाइल बंद या फोन नहीं उठाया जाता है और फोन उठाने पर सुनील जायसवाल द्वारा उससे लिंक और सरवर में कमी आने की लोगों को नाया बात कहकर 500 रुपए का गबन कर लिया जाता है। कुछ दिन तक उपभोक्ता उसको फोन लगाकर परेशान होता है बाद में वह स्वयं दूसरा रिचार्ज करा कर इनसे अलग हो जाता है उपभोक्ता के इसी आदत का फायदा उठाकर यह सभी नए ग्राहक की तलाश में जुट जाते हैं इस तरह सैकड़ों लोगों का पैसा इनके जालसाज लोगो द्वारा गबन कर लिया गया है। इस ठगी का शिकार युवा मोर्चा नेता रमेश पटेल और उनके कई साथी हुए है जिसको लेकर रमेश पटेल ने जल्द से जल्द FIR और कार्यवाही करवाने की बात कही है।




अन्य सम्बंधित खबरें