news-details

Redmi 9 Prime और Redmi 9 को खरीदने का आज है मौका, जानिए शुरुआती कीमत और फीचर

शाओमी इंडिया के दो बजट स्मार्टफोन Redmi 9 Prime और Redmi 9 की आज यानी 7 सितंबर को फ्लैश सेल है। इन फोन की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है। Redmi 9 में जहां एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर दिया गया है, वहीं Redmi 9 Prime में मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर दिया गया है। दोनों फोन को अमेजन इंडिया और शाओमी की वेबसाइट से दोपहर 12 बजे खरीदा जा सकता है।

Redmi 9 Prime और Redmi 9 की कीमत Redmi 9 Prime के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये और 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है। यह फोन स्पेस ब्लू, मिंट ग्रीन, सनराइस फ्लेयर और मैट ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। Xiaomi Redmi 9 के 4GB/64GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। वहीं, इसके 4GB रैम/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है।

Redmi 9 Prime की स्पेसिफिकेशन शाओमी के रेडमी 9 प्राइम स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित एमआईयूआई 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसका कैमरा यूजर्स को रेडमी 9 प्राइम स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है।

Redmi 9 Prime की बैटरी और कनेक्टिविटी कंपनी ने रेडमी 9 प्राइम स्मार्टफोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, एफएम रेडियो, एनएफसी, एजीपीएस, 3.5 हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में 5,020 एमएएच की बैटरी मिली है, जो 10 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है।

Redmi 9 की स्पेसिफिकेशन रेडमी 9 में 6.53 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर है। यह फोन 1 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेगी। स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। इस फोन MIUI12 मिलेगा।





अन्य सम्बंधित खबरें