news-details

ओड़िशा का शराब अवैध रूप से बिक्री करते एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को सूचना मिल रही थी कि कोमाखान क्षेत्र में ओडिशा से शराब लाकर अवैध रूप से बिक्री किया जा रहा है। जिसपर पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी कोमाखान व सायबर सेल टीम को निर्देशित किया गया था। पुलिस टीम मुखबीर लगाकर ओड़िशा निर्मित शराब का विक्रय करने वाले पर नजर रखी हुई थी कि मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम सिमगांव थाना तेन्दूकोना में अवैध शराब जेब्रा छाप विक्रय किया जा रहा।

दिनांक 08.09.20 को टीम द्वारा ग्राम सिमगांव पुलिया पास मुखबीर के निशानदेही पर रेड कार्यवाही की गई। जहाॅ आरोपी खेमरा पिता राधे लाल कुर्रे उम्र 27 वर्ष सा0 सेनभाठा थाना बागबाहरा अवैध रूप से ओड़िशा निर्मित महुआ शराब जेब्रा छाप,हिरण छाप,चिड़िया छाप को बिक्री करते पाये गये। आरोपी अपने पास एक सफेद रंग बोरी मेें कुल 207 नग पाउच ओड़िशा राज्य निर्मित महुआ शराब प्रत्येक में 200-200 एम0एच0 भरा हुआ कुल 41 लीटर 400 एम0एल0 को अवैध रूप से रखना पाया गया। आरोपी से कुल 41 लीटर 400 एम0एल0 कीमती 10,350 रूपयें एवं एक सीटी 100 मोटर सायकल जप्त कर उनके विरूद्ध थाना कोमाखान में धारा 34(2) आबकारी एक्ट तहत कार्यवाही की गई।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) बागबाहरा लितेश सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी कोमाखान प्रदीप मिंज एवं सायबर प्रभारी संजय सिंह राजपूत, प्रआर प्रकाश नंद, आर संदीप, देव कोसरिया, शैलेश, दिनेश साहू, विरेन्द्र नेताम द्वारा की गई।




अन्य सम्बंधित खबरें