news-details

टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के सिर पर चोट

आईपीएल शुरू होने में अब महज हफ्ते भर का ही समय शेष है। सभी टीम अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है, लेकिन इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए एक बुरी खबर आ रही है। टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के सिर पर चोट लग गई है।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैनचेस्टर में खेली जा रही तीन मैच की वन-डे सीरीज से पहले अभ्यास के दौरान स्मिथ चोटिल हो गए। घटना के समय सपोर्ट थ्रोइंग कर रहा था और गेंद उनके सिर पर जा लगी। एहतियात के तौर पर वह पहले वन-डे से बाहर रहे थे।

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह दूसरे और तीसरे मैच में खेलेंगे या नहीं। स्मिथ 'कनकशन' जांच में फिट पाए गए, लेकिन दूसरे मैच से पहले शनिवार को उनकी एक और जांच होगी। इस सीरीज के बाद स्टीव स्मिथ सीधे यूएई में अपनी आईपीएल टीम से जुड़ेंगे।

राजस्थान रॉयल्स 19 सितंबर से शुरू होने जा रहे आईपीएल में अपने अभियान की शुरुआत 22 सितंबर को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ करेगी, उसके छह मैच दुबई, पांच अबूधाबी और तीन शारजाह में होंगे। पहला खिताब जीतने के बाद राजस्थान कभी फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई है।

 





अन्य सम्बंधित खबरें