news-details

सारंगढ क्षेत्र में नही थम रहा कोरोना का कहर...आज फिर 9 लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई...लेकिन लोग घूम रहे हैं बेपरवाह...!

कोरोना का गढ़ बन चुके रायगढ़ के बाद अब कोरोना ने ऊना पांव सारंगढ़ के शहर के साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना ने कहर बरस रखा है।
ऐसी स्थिति में भी लोगो के दिनचर्या में ज्यादा कुछ बदलाव नही देखा जा रहा है, लोग लगातार सोशल डिस्टेंसिग का उल्लंघन कर रहे है साथ ही बिना मास्क के शहर में बेवजह घूम रहे है।

अभी आये एंटीजन जांच रिपोर्ट में सारंगढ क्षेत्र के 09लोगो मे कोरोना सक्रमण वाया गया है। जिसमे से राजापारा में 2,chc +पचपेड़ी में 2, फर्सवानी में 1, राम भाठा में 2 , खरवानी बड़े में 1, रानीसागर में 1, कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई है। सभी पॉजिटिव मरीजो के प्राइमरी कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है, साथ मे शासन के निर्देशानुसार उपचार की व्यवस्था की जाएगी।

लेकिन भयावह स्थिति के लिए सारंगढ़ वासी भी बहुत हद तक जिम्मेदार हैं। वो इस वैश्विक महामारी को लगातार अनदेखा और हल्का समझने की कोशिश कर रहे गेन जो बाद में बहुत महंगा न पड़ जाए।




अन्य सम्बंधित खबरें