news-details

मोबाईल नेटवर्क के चलते छात्रों को हो रही है परेशानी, ऑनलाइन क्लास करने में कठिनाई नेटवर्क सुधरने के लिए पदमा मनहर ने कलेक्टर को लिखा पत्र...

सारंगढ़ – वैश्विक कोरोना महामारी के इस दौर मे स्कूल कालेज भी बंद है,और स्कूल एवं महाविद्यालयो के संचालक और साथ ही शासकिय स्कूलो के भी शिक्षक गण छात्रो को मोबाईल नेटवर्क के जरिये आनलाईन पढाई कराने जुटे हैं किन्तु सारंगढ़ अँचल मे मोबाईल कंपनीयो का नेटवर्क सही ढंग से नही होने के कारण हजारो छात्र आनलाईन पढ़ाई नही कर पा रहे हैं.छात्रो के पालक गण इस समस्या की शिकायत करते करते थक गये हैं.किन्तु प्रशासनिक स्तर पर सुनवाई नही होने की वज़ह से छात्रो की उक्त समस्या यथावत है।इस वाक्यात की जानकारी छत्तीसगढ अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य एवं सारंगढ के पूर्व विधायक पदमा मनहर को मिली तो उन्होने इस समस्या बाबत पत्र जिला कलेक्टर रायगढ को प्रेषित कर सारंगढ अँचल में चल रही मोबाईल नेटवर्क समस्या को दूर करने क्षेत्र में संचालित सभी मोबाईल नेटवर्क कंपनीयो के क्षेत्रीय प्रबंधको को मोबाईल नेटवर्क संचार ब्यवस्था दुरूस्त करने की त्वरीत कार्यवाही करने के साथ ही सारंगढ के ग्रामीण क्षेत्रो मे भी निवासरत गरीब परिवार के छात्रो को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा चलाये जा रहे “पढ़ाई तूहर द्वार” योजना को हर एक छात्र तक पहुचाये जाने के लिये शिक्षा विभाग को निर्देशित करने त्वरीत कार्यवाही किये जाने का निर्देश शिक्षा विभाग को जारी करने की मांग कलेक्टर रायगढ से की हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें