news-details

रायगढ़ में होम आईसोलेटेड मरीजों के लिये 24x7 कंट्रोल रूम स्थापित..पढ़िए पूरी जानकारी..अपनो तक शेयर जरूर करें

फोन काल व व्हाटसअप में मरीज ले सकेंगे सलाह

डॉक्टरों की लगाई गई ड्यूटी

होम आईसोलेटेड मरीजों की सुविधा के लिये 24x7 कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसमें डॉक्टरों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है। सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक कंट्रोल रूम में डॉ. मित्रभानु गुप्ता मोबा.नं.7647921193 व डॉ.राजेश पटेल मोबा.नं.7647921146 की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक कंट्रोल रूम में डॉ.रेनूका नायक मोबा.नं. 7647921172 व डॉ.दिप्ती गुप्ता मोबा.नं.7647921147 कंट्रोल रूम में उपस्थित रहेंगे व रात 8 से सुबह 8 बजे तक डॉ. दिनेश पटेल मोबा.नं.7647921175 व डॉ. प्रताप कुमार पंडा मोबा.नं.7647921184 कंट्रोल रूम में तैनात रहेंगे। इसी प्रकार व्हाटसअप से सलाह लेने हेतु डॉ. चोलेश्वर पटेल मोबा.नं.7647921157 व डॉ. कृष्णापुरी गोस्वामी मोबा.नं.7647921154 की ड्यूटी लगाई गई है। टेली कन्सलटेशन हेतु श्री संतोष पाण्डेय मोबा.नं.7647921151 व श्री उपेन्द्र कश्यप मोबा.नं.7647921125 की ड्यूटी लगाई गई है।





अन्य सम्बंधित खबरें