news-details

खेल मंत्री ने 12 करोड़ की खेल परियोजनाओं की शुरुआत की..

लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद केंद्र सरकार ने इस पहाड़ी क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने की पहल करते हुए 12 करोड़ की खेल परियोजनाओं की सोमवार को शुरुआत की।

खेल मंत्री किरन रिजीजू ने लेह में लेहात ओपन स्टेडियम में एथलेटिक्स का सिंथेटिक ट्रैक और फुटबॉल का एस्ट्रो टर्फ बिछाने का उद्घाटन किया। ये दोनों काम 10.68 करोड़ रुपये की लागत से जनवरी 2021 तक पूरे कर लिए जाएंगे।

यही नहीं खेल मंत्री ने लद्दाख के उपराज्यपाल आरके माथुर की मौजूदगी में एनडीएस इंडोर स्टेडियम में 1.52 करोड़ रुपये की लागत से जिम्नेजियम हॉल का निर्माण कराने का भी उद्घाटन किया।

खेल मंत्री ने कहा कि लद्दाख में खेलों को बढ़ावा देने के लिए यहां का प्रशासन खेलों में अवार्ड और नौकरियां देने जैसी परंपरा शुरू कर सकता है।

 





अन्य सम्बंधित खबरें