news-details

Poco m2 की भारत में पहली सेल आज, जाने शुरवाती कीमत

पोको इंडिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन Poco M2 की आज भारत में पहली सेल है। Poco M2 को आज यानी 15 सितंबर को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। Poco M2 को पिछले सप्ताह ही भारत में लॉन्च किया गया है। पोको का यह फोन पिच ब्लैक, स्लेट ब्लू और ब्रिक रेड कलर वेरियंट में मिलेगा। Poco M2 की खासियतों की बात करें तो इसमें क्वॉड कैमरा सेटअप के अलावा 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।

Poco M2 की कीमत Poco M2 की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। इस कीमत में 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट मिलेगा, वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,499 रुपये है। इस फोन को तीन कलर वेरियंट में पेश किया गया है जिसमें पिच ब्लैक, स्लेट ब्लू और ब्रिक रेड कलर शामिल हैं।

Poco M2 की स्पेसिफिकेशन Poco M2 में MIUI यूआई है जो कि एंड्रॉयड 10 पर आधारित है। इसके अलावा फोन में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर है जिसके साथ माली G52 GPU ग्राफिक्स का सपोर्ट है। Poco M2 में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।

Poco M2 का कैमरा इस फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें मेन लेंस 13 मेगापिक्सल का है, वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। फोन में तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

Poco M2 की बैटरी और कनेक्टिविटी इस फोन में वाई-फाई, डुअल VoLTE सपोर्ट, 4G, ब्लूटूथ v5.0, आईआर ब्लास्टर, जीपीएस, 3.5एमएम का हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा। पोको एम2 में 5000mAh की बैटरी है जो 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

 





अन्य सम्बंधित खबरें