news-details

वहान जाँच के दौरान मिला सागौन चिरान, सब्जी कैरेट के नीचे छुपाकर कर रहे थे परिवहन

वनमंडलाधिकारी महासमुन्द मयंक पाण्डेय, (भा.व.से.), उपवन मंडलाधिकारी  एस.एस. नाविक एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी, बागबाहरा  जयकांत गण्डेचा के दिनांक 11.09.2020 को राज्य स्तरीय रात्रि गश्त के दौरान वनोपज जांच नाका टेमरी में दिये गये उचित निर्देश एवं वाहनों को सघन जांच करने के मार्गदर्शन पर दिनांक 14.09.2020 को रात्रि 09.00 बजे उड़ीसा प्रांत से आने वाले वाहनों को जांच करने पर पिक-अप वाहन क्रमांक सीजी 07 बीडी 6802 को जांच करने पर सब्जी कैरेट के नीचे छुपाकर रखे 16 कार्टून में काला तेन्दू टुकड़ी चिरान 2088 नग (0.424 घमी.) एवं सागौन टुकड़ी चिरान 114 नग (0.013 घमी.) योग 2202 नग (0.437 घमी.) बिना कागजात के परिवहन करते हुए वाहन मालिक व अभियुक्त प्रमोद साहू पिता नत्थून साहू साकिन सुपेला भिलाई जिला दुर्ग से जप्ती कर वन अपराध क्रमांक 13413/04 दिनांक 14.09.2020 जारी कर वाहन को जप्ती किया गया। कार्यवाही में भरतलाल साहू वनपाल, प्रभारी वनोपज जांच नाका टेमरी व परिक्षेत्र सहायक कोमाखान, रोशनलाल चन्द्राकर, वनरक्षक, कोकिलकांत दिनकर, वनरक्षक, सनी ठाकुर वनरक्षक तथा अविनाश तिवारी, भरतलाल यादव, गौकरण साहू, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी कार्यवाही में उपस्थित रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें