news-details

19 नवंबर को भारत में हो सकती है PS5 की लॉन्चिंग, जानें सभी एडिशन की कीमत

सोनी ने अपने नए प्ले-स्टेशन 5 को की लॉन्चिंग को लेकर जानकारी दे दी है। साथ ही कंपनी ने पीएस 5 की कीमत को लेकर भी कहा है कि इसकी कीमत 499.99 डॉलर और डिजिटल एडिशन की कीमत 399.99 डॉलर होगी। भारतीय कीमत की बात करें तो PS5 की भारतीय बाजार में कीमत करीब 36,800 रुपये और डिजिटल एडिशन की कीमत करीब 29,400 रुपये होगी।

PS5 गेमिंग कंसोल की लॉन्चिंग 12 नवंबर 2020 को अमेरिका, जापान, कनाडा, मैक्सिको, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण कोरिया में होगी, जबकि अन्य देशों में इसकी लॉन्चिंग 19 नवंबर को होगी, हालांकि प्री-ऑर्डर की शुरुआत 17 सितंबर से ही हो गई है। भारत में PS5 की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।

फीचर्स की बात करें पीएस5 और पीएस5 डिजिटल एडिशन में डिस्क के अलावा कोई अंतर नहीं है। दोनों के फीचर्स एक ही हैं। दोनों प्ले-स्टेशन में एक ही सीपीयू ऑक्टाकोर AMD Zen 2 का इस्तेमाल किया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 3.5GHz है। इसके अलावा दोनों एडिशन में 16GB GDDR6 रैम और 448GB की मेमोरी बैंडविड्थ है।

दोनों में 825GB की स्टोरेज दी गई है और एक्सटर्नल स्टोरेज के लिए NVMe SSD स्लॉट और USD HDD का सपोर्ट दिया गया है। दोनों गेमिंग कंसोल की रिजॉल्यूशन 120fps तक 4K है। इसके अलावा पीएस5 में 4K UHD ब्लूरे डिस्क है, जबकि डिजिटल एडिशन में आपको यह डिस्क नहीं मिलेगी।

 





अन्य सम्बंधित खबरें