news-details

फेड कप का नाम अब अमेरिका की महान महिला टेनिस खिलाड़ी बिली जीन किंग के नाम से जाना जाएगा

टेनिस जगत में बृहस्पतिवार को एक बड़ा बदलाव किया गया। यहां फेड कप का नाम अब अमेरिका की महान महिला टेनिस खिलाड़ी बिली जीन किंग के नाम पर कर दिया गया। बिली को सम्मान देने के लिए इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का नाम बदलकर बिली जीन किंग कप कर दिया गया।

अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह पहला बड़ा वैश्विक टीम टूर्नामेंट होगा जो एक महिला के नाम पर होगा।

बिली ने समानता और सामाजिक न्याय के लिए आजीवन लड़ाई लड़ी जिसने आने वाली पीढ़ियों के लिए नींव रखी। 76 साल की बिली ने कहा मैं अब भी हैरान हूं। उन्होंने कहा यह सचमुच सम्मान की बात है और यह एक जिम्मेदारी भी है। यह शानदार है। बिली ने 12 ग्रैंडस्लैम एकल खिताब अपने नाम किए थे जिसमें से छह विम्बलडन ट्राफियां शामिल हैं। उन्होंने कुल 39 ग्रैंडस्लैम खिताब जीते जिसमें 16 महिला युगल और 11 मिश्रित युगल शामिल हैं।





अन्य सम्बंधित खबरें