news-details

अवैध शराब पर कार्यवाही करने पहुंची पुलिस, कार्य में बाधा उत्पन्न करने लगे आरोपी, मामला दर्ज

पिथौरा पुलिस 17 सितम्बर को जब ग्राम सोनासिल्ली के डीपापारा में अवैध शराब पर कार्यवाही करने पहुंची तब मौके की कार्यवाही बाद आरोपी पुलिस के साथ हुज्जतबाजी कर चिल्लाने लगे और थाना जाने से इंकार कर पुलिस के शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने लगे, और चिल्लाने से लगे. जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

पुलिस ने बताया कि 17 सितम्बर को मुखबिर से सूचना मिली की  ग्राम सोनासिल्ली डीपापारा का रहने वाला रेशम लाल जांगड़े अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों को शराब बिक्री करने के लिए रखा है. जिसकी सूचना पर पुलिस मुखबिर के बताये स्थान ग्राम सोनासिल्ली डीपापारा पहुंच कर संदेही रेशम लाल जांगड़े पिता सुकाल दास जांगड़े ग्राम सोनासिल्ली के घर पास पहुंची. जो तीन व्यक्ति 10 लीटर वाली सफेद रंग की अलग अलग जरिकेन पकड़ कर रोड के किनारे-किनारे दुरूगपाली की ओर जा रहे थे, जो पुलिस गाड़ी को देखकर भागने लगे. जिन्हे हमराह स्टाफ के द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया.

पुलिस ने बताया कि तीनों व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर तीनों ने अपना नाम 01. रेशम लाल जांगड़े पिता सुकाल दास जांगड़े उम्र 29 वर्ष निवासी सोनासिल्ली, 02. समारू सेन पिता गणेश्वर सेन उम्र 30 वर्ष साकिन सोनासिल्ली, 03. जयसिंह ध्रुव पिता द्वारिका ध्रुव उम्र 26 वर्ष साकिन सोनासिल्ली थाना पिथौरा का होना बताये. जिनके कब्जें में मिली तीन अलग-अलग सफेद रंग की 10 लीटर वाली जरिकेन में भरी हुई पानी जैसा तरल पदार्थ को जांचने पर देशी महुआ शराब होना पाया गया.

पुलिस ने बताया कि उक्त संदेहियों के संयुक्त कब्जें से तीन अलग-अलग 10 लीटर वाली जरिकेनों में महुआ शराब कीमती करीबन 6,000 रूपये का मिलने से उसे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया. एवं आरोपीगण को अभिरक्षा में लेकर पुलिस गाड़ी में बैठने कहने पर आरोपी पुलिस पार्टी के साथ हुज्जतबाजी कर चिल्लाने लगे और थाना जाने से इंकार कर पुलिस के शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने लगे, आरोपिगणों से चिल्लाने से लोगों की भीड जमा हो गयी थी. जिसपर पुलिस ने आरोपी रेशम लाल जांगड़े, समारू सेन और  जय सिंह ध्रुव पर धारा 186-IPC, 34-IPC, 34(2)-LCG पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें