news-details

हटाए जाने के कुछ ही देर बाद Google Play Store पर फिर से वापस आया Paytm

Google Play Store पर अब फिर से Paytm डाउनलोड कर सकते हैं. कंपनी ने ट्वीट कर जानकारी दी है. पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने भी ट्वीट कर लोगों को धन्यवाद कहा.

इससे पहले गूगल ने कहा था कि उसने पेटीएम App को खेलों में सट्टेबाजी संबंधी गतिविधियों पर अपनी नीति के उल्लंघन के चलते प्ले स्टोर से हटा दिया है.


गूगल ने एक ई-मेल के जवाब में कहा, ‘‘एप को ‘प्ले’ नीतियों के उल्लंघन के चलते ब्लॉक किया गया है- हमारी नीति के संबंध में आईपीएल टूर्नामेंट से पहले आज एक स्पष्टीकरण जारी किया गया है.’’

 गूगल ने यह भी कहा कि इस कदम से केवल प्ले स्टोर पर एप की उपलब्धता प्रभावित होगी और इसके उपयोगकर्ताओं पर कोई असर नहीं होगा. इसके बाद पेटीएम ने एक ट्वीट किया कि नए डाउनलोड या अपडेट के लिए पेटीएम एंड्रॉइड एप गूगल प्ले स्टोर पर अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं है.

कंपनी ने कहा, ‘‘यह (एप) बहुत जल्द (प्ले स्टोर पर) वापस आ जाएगा. आपका पूरा धन पूरी तरह सुरक्षित है, और आप अपने पेटीएम एप का सामान्य रूप से प्रयोग कर सकते हैं.’’ पेटीएम डिजिटल लेनदेन की एक लोकप्रिय एप है.

 





अन्य सम्बंधित खबरें