news-details

24 घण्टे के अंदर सेवा में उपस्थित नही होने पर चार कर्मचारियों को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी ....

रायगढ़, कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज जिले के चार एन.एच.एम.कर्मचारियों को 24 घंटे के भीतर ड्यूटी पर उपस्थित होने के लिये नोटिस जारी किया है, अन्यथा इनकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएगी।
कलेक्टर कार्यालय से जारी नोटिस के अनुसार श्री ईश्वर दिनकर विकासखंड डाटा प्रबंधक बरमकेला, श्री अतीत राव सामुदायिक नर्स राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, श्रीमती नौमिली तिवारी ग्रामीण चिकित्सा सहायक मातृ शिशु अस्पताल रायगढ़ एवं श्री युगल पटेल ग्रामीण चिकित्सा सहायक डूमरपाली केआईटी कोविड सेंटर रायगढ़ शामिल है।

ज्ञात है कि प्रशासन द्वारा जिले में कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु सक्रिय रुप से कार्यवाही की जा रही है। ऐसे समय में एन.एच.एम के तहत कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाना सर्वथा अनुचित है। संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ नवा रायपुर द्वारा जारी पत्र क्रमांक एनएचएम/2020/815 दिनांक 19 सितम्बर 2020 के माध्यम से छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ द्वारा समस्त संविदा कर्मचारियों को नियमित किये जाने की मांग को लेकर हड़ताल पर जाने की सूचना पर निर्देशित किया गया है कि एनएचएम के तहत संविदा कर्मचारी हड़ताल पर न जाये। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जारी नोटिस के अनुसार उपरोक्त चारों कर्मचारियों को 24 घंटे के भीतर कार्य पर उपस्थित होने का नोटिस दिया गया है। अन्यथा इनके विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 तथा 56 एवं छत्तीसगढ़ अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विछिन्नता निवारण अधिनियम 1979 (क्रमांक 10 सन 1979) एस्मा की कंडिका 7(1)एवं छत्तीसगढ़ एपिडेमिक डिसीस कोविड-19 रेगुलेशन्स 2020 की कंडिका 14 के तहत सेवा समाप्ति /एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिये उक्त कर्मचारी स्वत: जिम्मेदार होंगे।




अन्य सम्बंधित खबरें