news-details

तोषगांव और खेमडा ओव्हर ब्रिज के पास के अवैध शराब जप्त.

बसना पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर 20 सितम्बर 2020 को ग्राम तोषगांव के जैतराम गिलहरे के घर में अवैध रूप से बिक्री करने हेतु रखे  महुआ शराब को जप्त किया है.  पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सुचना पर जैतराम गिलहरे के घर के सामने पहुंच कर जैतराम गिलहरे से अवैध शराब रखने एवं बिक्री करने के संबंध में पुछताछ करने पर वह अपने घर के अंदर से एक सफेद रंग 10 लीटर वाली प्लास्टिक जरकीन में करीब 10 लीटर हाथ भठ्ठी निर्मित महुआ शराब एवं दो लीटर वाली हरा रंग की प्लास्टिक बोतल में करीब 02 लीटर जुमला करीबन 12 लीटर कीमती 2400/- रूपये निकालकर पेश किया. जिसे पुलिस ने जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया.

वहीं खेमडा ओव्हर ब्रिज के पास पुलिस ने एक व्यक्ति को अपने हाथ में एक सफेद रंग के प्लास्टिक थैला में कुछ सामान रखकर पैदल आते मिला. जिसे रोककर हाथ में रखे थैला को चेक किये तो थैला अंदर जरकीन में देशी हाथ भट्टी महुआ शराब रखे मिला. पुलिस ने बताया कि आरोपी महेश बंजारा पिता स्वरूप सिंह बंजारा उम्र 41 साल निवासी वार्ड नं0 03 नायक पारा बसना के कब्जे में करीब तीन लीटर देशी हाथ भट्ठी महुआ शराब था जिसे जप्त कर आरोपी महेश बंजारा का कृत्य अपराध धारा 34ए आब0 एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें