news-details

खरीदने से पहले चेक करें 10 ग्राम का ताजा रेट...सोने के दाम में बड़ा उछाल

 सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खास खबर होने वाली है. हर रोज की तरह की उतार चढ़ावे के बाद सोने के रेट में इजाफा हुआ है.

वैश्विक बाजारों में मजबूती के गोल्ड की कीमतों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी जारी रही. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपए की बढ़त के साथ 72,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने बताया कि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 700 रुपए के उछाल के साथ 85,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 84,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि विदेशी बाजारों से सकारात्मक संकेत लेते हुए दिल्ली में हाजिर सोना (24 कैरेट) 72,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से 200 रुपए अधिक है.


ऐसे उछला सोने का

अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,319 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से सात डॉलर की बढ़त है. गांधी ने कहा कि इस साल अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती किए जाने के संकेत मिलने से सोने की कीमतों में तेजी आई. अमेरिकी नीति निर्माताओं की नरम रुख वाली टिप्पणियों ने ब्याज दर में कटौती की उम्मीदों को बढ़ावा दिया है.

ऐसे मिल रहा सोने को सपोर्ट

उन्होंने कहा, इसके अलावा पश्चिम एशिया में बढ़ती भू-राजनीतिक चिंताओं ने भी सोने को समर्थन दिया. गाजा में लड़ाई को समाप्त करने के लिए हमास समर्थित संघर्षविराम प्रस्ताव को इजरायल द्वारा अस्वीकार किए जाने से सुरक्षित पनाहगाह परिसंपत्तियों की मांग बढ़ गई. चांदी भी मामूली बढ़त के साथ 27.25 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. पिछले सत्र में यह 27.05 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी.

शहर 22 कैरेट गोल्ड प्राइस 24 कैरेट गोल्ड प्राइस
दिल्ली 66,000 71,980
मुंबई 65,850 71,830
अहमदाबाद 65,900 71,880
चेन्नई 66,000 72,000
कलकत्ता 65,850 71,830
गुरुग्राम 66,000 71,980
लखनऊ 66,000 71,980
बेंगलुरु 65,850 71,830






अन्य सम्बंधित खबरें