news-details
सांकेतिक चित्र

मवेशियों को ओड़िशा की ओर ले जाने वाले पर छत्तीसगढ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज

सांकरा पुलिस को 20 सितम्बर 2020 को प्रात: मुखबीर के सूचना प्राप्त् हुआ कि 3 व्यक्तियो द्वारा सांकरा बिजेपुर से होते हुए उड़ीसा गाय, बछड़ा, बैल मवेशीयो को क्रुरतापूर्वक हांकते मारते पीटते व वध करने की परियोजन से कत्लखाना उड़ीसा की ओर ले जा रहे हैं. जिसकी सूचना पर पुलिस ग्राम सांकरा से बिजेपुर जाने वाले मार्ग के पास पहुंचा तो 3 व्यक्ति बहुत सारे गाय, बछड़ा, बैल मवेशी को मारते पीटते क्रुरतापूर्वक हांकते हुए पैदल उड़ीसा की तरफ ले जा रहे थे. जिसे तत्काल हमराह स्टाफ व गवाह के उनको घेराबंदी कर पकड़े.

पुलिस ने बतया कि मौके पर रविशंकर पटेल पिता रुपचंद पटेल उम्र 50 साल 2, ज्ञानसिंग पटेल पिता जगन्नाथ पटेल उम्र 40 साल 3, ललित भोई पिता चैतुराम भोई उम्र 20 साल सभी साकिनान डोंगरीपाली थाना पिथौरा मवेशियो को वध करने की परियोजन से छत्तीसगढ राज्य् से कत्लखाना उड़ीसा ले जा रहे थे. जिनके कब्जे से 3 नग गाय, 4 नग बछड़ा ,2 नग बछिया कुल 9 नग मवेशी कुल कीमती 35000 रुपया को जप्त कर आरोपीगण का कृत्य् छत्तीसगढ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 का घटित करना पाये जाने से मौके पर गिरफ्तार कर अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें