news-details

ओडिशा से दिल्ली 1 करोड़ 62 लाख का गांजा ले जाते दो आरोपियों को कोमाखान पुलिस ने किया गिरफ्तार.

कोमाखान पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर 25 सितम्बर को संभावित जगहों पर नाकाबंदी लगाकर संदिग्ध वाहन का पता तलाश करते हुए एक ट्रक को अवैध गांजा भर कर ओड़िशा से महासमुंद परिवहन करते हुए पकड़ा है.

पुलिस ने बताया कि संदिग्ध ट्रकों पर निगाह रखा गया, तभी ओड़िशा की ओर से एक ट्रक वाहन क्रमांक RJ 02 GA 5686 आ रही थी. जिसे ग्राम टेमरी फारेस्ट नाका के पास रोका गया. वाहन में दो व्यक्ति सवार थे. जिसमे आरोपी खालिद पिता स्माईल उम्र 20 वर्ष सा. हैबदरा थाना गोपालगढ़ जिला भरतपुर (राजस्थान), साकिर हुसैन पिता सौकत अली उम्र 32 दर्ष सा. थाना नौगावां तह. रामगढ़ जिला अलवर (राजस्थान) वाहन में खाली कैरेट के नीचे 26 बोरियों में भरा 165 पैकेट खांखी रंग के. झिल्ली में लिपटा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा ले जा रहे थे.

पुलिस ने बताया आरोपियों को पूछताछ करने पर बताया कि अवैध मादक पदार्थ गांजा को भवानीपटना उड़ीसा से दिल्‍ली ले जा रहे थे. जिनके  कब्जें से कुल 8 क्विंटल 10 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,62,00,000 रुपये को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें