news-details

सारंगढ़ पुलिस की सट्टेबाजों पर कार्यवाही...कल दिल्ली कैपिटल और हैदराबाद के मैच पर सट्टा कारोबार चला रहे 4 लोगो को पकड़ा...53000 नगदी जप्त...

जब से आई पी एल शुरू हुआ सटोरियों की बांछे खिल गई हैं। टॉस से लेकर हर ओवर तक मे सट्टा लगाया जा रहा है..!


सारंगढ़ टीआई आशीष वासनिक की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए लाखो रुपए का सट्टा पकड़ा है. पुलिस ने यह कार्रवाई नगर के बूटी पारा इलाका स्थित जंगल में की है. जहां पर चोरी छुपे नाले के पास मोबाइल का लाइट जला कर सट्टा कारोबार चल रहा था.

मुखबिर से मिली सूचना के बाद टीआई आशीष वासनिक की आईपीएल स्पेसल टीम ने बूटी पारा नाले के पास जंगल मे छापा मारा. छापे के दौरान स्थानीय चार युवक ऋषभ केडिया,उत्कर्ष अग्रवाल,ऋषभ अग्रवाल,अनिकेत सिंह ठाकुर सट्टा कारोबार चलाते हुए पाए गए. पुलिस ने त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए चारों सटोरियों को दबोच लिया. सटोरिए आईपीएल (IPL) के T-20 क्रिकेट मैच पर यह सट्टा कारोबार चला रहे थे.

जिनके पास से नगदी 53 हजार 1 सौ रुपए और 8 लाख 57 हजार 50 रुपए का सट्टा पट्टी पेन मोबाइल 5 नग कीमत 50 हजार व एक बाइक और एक एक्टिवा कीमत 1 लाख जप्त कर इनके विरुद्ध धारा 4(क) सार्वजनिक धुत अधिनियम के तहत कार्रवाई कर विवेचना में लिया गया है ।




अन्य सम्बंधित खबरें