news-details

जनपद पंचायत सारंगढ़ में सरपंच संघ के गठन का इंतजार हुआ खत्म..मोती पटेल बने सरपंच संघ के निर्विरोध अध्यक्ष..शशी सन्तोष टण्डन बनी महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष...

जनपद पंचायत सारंगढ़ में सरपंच संघ के गठन का इंतजार अब खत्म हो गया। गुरुवार को मोती पटेल सरपंच परसदा छोटे को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष लिये सर्वसम्मति से लेन्ध्रा छोटे के सरपंच शशि संतोष टंडन को चुना गया। इसी के साथ ही सरपंचों ने संघठन विस्तार करते हुये ब्लाक के चार जिला पंचायत क्षेत्रों में उपाध्यक्ष भी बनाया है। जिनमें उत्तराकुमार भारती सरपंच छिंद, हितेश कुमार साहू सरपंच केड़ार, विश्वनाथ बसंत सरपंच सिलयारी, कंचन रत्नाकर सरपंच पाट, घनाराम जोल्हे सरपंच, हिर्री, मोहरमती प्रदीप साहू सरपंच खैरा छोटे, ईश्वर पटेल सरपंच बोईरडीह, आशा कैलाश चौहान सरपंच मल्दा ब शामिल है। इन उपस्थित सरपंचों ने विभिन्न समस्याओं एवं सरपंचों के हितों की रक्षा के लिए कार्य करने का संकल्प लिया और आने वाली चुनौतियों का मिलकर सामना करने का निर्णय लिया।




अन्य सम्बंधित खबरें