news-details

5000 रु से भी कम में मिले रहे ये 4G स्मार्टफोन! मिलेंगे ट्रिपल रियर कैमरा के साथ बेहतरीन फीचर्स.

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन आपका बजट कम है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन फीचर्स वाले 4G स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप 5,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं. आपको ब्रैंड नेम से भी समझौता करने की जरूरत नहीं है. सैमसंग से लेकर नोकिया तक इस रेंज में कई स्मार्टफोन्स अवेलेबल हैं. खास बात है कि ये 4G कनेक्टिविटी के साथ आते हैं. जानें, 5000 रुपये से कम में मिलने वाले इन स्मार्टफोन्स की खूबियां...

1. Nokia 1 बजट सेगमेंट में नोकिया 1 काफी लोकप्रिय स्मार्टफोन है. इस फोन की कीमत 4,299 रुपये है. यह फोन 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस फोन में 4.5 इंच का FWVGA IPS डिस्प्ले दिया है. परफॉरमेंस के लिए इसमें MT6737M Quad Core 1.1 GHz प्रोसेसर दिया गया है, जबकि पावर के लिए यह फोन 2150mAh की रिमूवेबल बैटरी के साथ आता है.

2. Samsung Galaxy M01 इस स्मार्टफोन को ई प्लेटफोर्म पर मिल रहे ऑफर के तहत 4999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें 5.3-इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1480 x 720 पिक्सल है. फोन में 1.5GHz मीडियाटेक MT6739WW क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया है. इसमें 1GB रैम और 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है. मेमोरी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 8MP रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 8MP फ्रंट कैमरा दिया है. इसमें 3000mAh की बैटरी दी है.

3. Lava Z41 स्मार्टफोन सेगमेंट में लावा Z61 एक ऐसा स्मार्टफोन है. क्वॉड-कोर स्प्रेडट्रम प्रोसेसर दिया गया है. 1 जीबी रैम और 16 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में 5 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले 480x854 पिक्सल रेजॉलूशन और 16:9 के अस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. एंड्रॉयड पाई के गो एडिशन पर बेस्ड स्टार OS वर्जन 5.0 पर काम करने वाले इस स्मार्टफोन में 2500mAh की बैटरी दी गई है.

4. Xiaomi Redmi Go 5 हजार के बजट में Redmi गो एक अच्छा स्मार्टफोन है. इसकी कीमत 4499 रुपये है जोकि की इसके 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस फोन में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया है. परफॉरमेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है, जबकि पावर के लिए इसमें 3000mAh की बैटरी लगी है.

5. Zen Admire Shine इस स्मार्टफोन की कीमत 4999 रुपये है. इसमें 4-इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 480 x 854 पिक्सल है. फोन में 1.5GHz Spreadtrum प्रोसेसर दिया है. इसमें 1GB रैम और 8GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है. मेमोरी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 2MP रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 2MP फ्रंट कैमरा दिया है. इसमें 1750mAh की बैटरी दी है.





अन्य सम्बंधित खबरें