news-details

साहित्य साधना सभा छत्तीसगढ़ के प्रांतीय कार्यकारिणी का हुआ गठन.

रायगढ़- काव्य संसद साहित्य साधना सभा, छत्तीसगढ़ के प्रांतीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसके लिए सदस्यों को नामांकन हेतू 20 सितम्बर तिथि निर्धारित किया गया। जिसमें विभिन्न जिलों के साहित्यकारों के द्वारा ई- नामांकन भरे गए। उक्त सूची के अनुसार प्रांतीय कार्यकारिणी में निम्न पदो पर निर्वाचन किया गया। एकल नामांकन वाले पदों के लिए मनोनीत सदस्य का चुनाव किया गया। जिसमें संरक्षक जगत सिंह ठाकुर, उर्मिला सिदार, संजय वासनिक, प्रांताध्यक्ष पुखराज प्राज, उप प्रांताध्यक्ष डिग्री लाल जगत निर्भीक, शाखा प्रमुख (साहित्य) माधवी गणवीर, कोषाध्यक्ष टिकेश्वर सिदार "दीपक", प्रांतीय सचिव- सुन्दर लाल डडसेना, सह सचिव प्रेमचंद साव, संगठन सचिव-पुष्पा पटनायक, योजना नियंत्रक एवं संयोजक मीरा आर्ची चौहान, अनुशासन प्रभारी सावित्री यादव सावि, कार्यक्रम प्रभारी डिजेंद्र कुर्रे, संयोजक गिरिजा प्रसाद, सह- संयोजक चेतन सिंह, संचालक गजेंद्र हरिहारिनो, सह- संचालक शंकर सिंह सिदार, पीआरओ(ओएस) बजरंग लाल सैनी, मीडिया प्रभारी- संतोष गुप्ता, संभाग प्रभारी के रूप में रायपुर प्रभारी एच एस अरमो, बिलासपुर प्रभारी, बस्तर प्रभारी नलिनी बाजपेयी, दुर्ग प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद साहू बने एवं उद्देश्यों के पूर्ति हेतू निर्मित शाखाओं के प्रभारी में क्रमशः योग साधना सभा के अध्यक्ष गुलशन खम्हारी, खेल एवं कराते साधना सभा के अध्यक्ष भोजराज साहू, सहित 27 जिलों के जिला अध्यक्षों के नाम का मनोनीत किया गया।





अन्य सम्बंधित खबरें