news-details

साहित्य साधना सभा द्वारा काव्यगोष्ठी आयोजित

पिथौरा, साहित्य साधना सभा द्वारा काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिग्री लाल जगत,अध्यक्षता हेमंत खूंटे,विशिष्ट अतिथि पुखराज यादव प्राज व संतोष गुप्ता के द्वारा किया गया,जिसके अंतर्गत कवियों ने रचनाएँ प्रस्तुत की। 


कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर साहित्य साधना सभा के संस्थापक पुखराज यादव प्राज ने साहित्य साधना सभा के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि यह मंच रचनाकारों की रचनाओं को प्रोत्साहित करने व समाज में एक नई दिशा देने के उद्देश्य से गठित की गई है। सह संस्थापक सुन्दर लाल डडसेना मधुर ने उपस्थित साहित्यकारों को बधाई देते हुए उनकी रचना अभिव्यक्ति की प्रसंशा की। काव्यगोष्ठी में राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक हेमंत खुंटे ने मंच की सराहना करते हुए रचनाकारों के लिए उचित कहा। साहित्यकार संतोष गुप्ता ने साहित्य साधना सभा के विभिन्न कार्ययोजनाओं की प्रसंशा करते हुए कहा कि यह रचनाकारों को आगे बढ़ाने का एक मंच है, जिससे अनेकों रचनाकार अपनी अभिव्यक्ति देकर रचनाएं लिखने को प्रेरित हुए हैं जो काबिले तारीफ है। आगे उन्होंने उपस्थित रचनाकारों को बधाई देते हुए समाज को नई दिशा देने के लिए शुभकामनाएं दी। काव्यगोष्ठी में धनीराम नंद मस्ताना (भुकेल) सेतराम साहू सेतु मार्तंड( कौहाकुडा ),विनोद कुमार जोगी ( जोगीडीपा),भोजराज साहू ( बाराडोली ) सुन्दर लाल डडसेना मधुर ( बाराडोली ) टिकेश्वर सिदार ( बसना ) अक्षय कुमार कंवर ( बाराडोली ),बालमत मरकाम(छुरा) रचनाकारों ने अपनी कविता का पाठ किया।गोष्ठी का संचालन विनोद कुमार जोगी के द्वारा व आभार प्रदर्शन डिग्रीलाल जगत के द्वारा किया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें