news-details

तीन प्रकरण में 140 लीटर महुआ शराब जप्त, 4 आरोपी गिरफ्तार.

सिंघोड़ा पुलिस ने 20 अक्टूबर को तीन प्रकरण में 140 लीटर महुआ शराब के साथ 4 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है. जिसमे बलौदा जाने वाली रोड ग्राम अमलीपदर जंगल के पास नाकाबंदी कर अमलीपदर से बलौदा की ओर जा रही एक स्कूटी बिना नंबर में नीतू मुन्ना पिता विष्णु मुन्ना उम्र 38 साल साकिन बेलमुंडी थाना सराईपाली तथा रमाकांत डडसेना पिता दुलार सिंह डडसेना उम्र 20 साल साकिन कोटद्वारी के कब्जे से 60 लीटर हाथ भट्टी देशी महुआ शराब कीमती 9000 एवं एक ग्रे कलर का स्कूटी एक्टिवा सोल्ड मोटरसाइकिल कीमती 70000 जुमला कीमती ₹79000 को जप्त किया.

इसी तरह पुजारी पाली से बलौदा की ओर जा रही एक मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 06 जीजी 3889 को रोककर चेक किया गया. जिसमें कलप राम बाग पिता जीवन बाग उम्र 36 साल साकिन बेलमुंडी के कब्जे से 70 लीटर हाथ भट्टी देशी महुआ शराब कीमती 10500 रुपए एवं एक लाल काला कलर का हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 06 जीजी 3889 कीमती 25000 रूपा जुमला क़ीमती 35500 को जप्त किया गया.


तथा एनएच 53 के किनारे चिवराकुटा धान मंडी के पास घेराबंदी कर आरोपी हराधन बरिहा पिता हटेसिंग बरीहा उम्र 37 साल निवासी चिवराकुटा के कब्जे से दो नग प्लास्टिक जर्किन में 9500 मिली हाथ भट्ठी देशी महुआ शराब कीमती 1425 रुपए को जप्त किया गया.

उपरोक्त सभी आरोपियों पर संपूर्ण विधिवत् कार्यवाही कर आबकारी एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया गया है.

सम्पूर्ण कार्यवाही थाना सिंघोडा प्रभारी चंद्रकांत साहू, स उ नि सनातन बेहरा, स उ नि अखिल साहू एवम थाना सिंघोडा स्टाफ के द्वारा किया गया है.




अन्य सम्बंधित खबरें