news-details

पिथौरा अर्जुनी वन परिक्षेत्र में वन विभाग की सक्रियता से तीन ग्रामीण सागौन पेड़ काटकर उसके सिलपट ले जाते रंगे…

जगन्नाथ यादव. अर्जुनी वन परिक्षेत्र में वन विभाग की सक्रियता से तीन ग्रामीण सागौन पेड़ काटकर उसके सिलपट ले जाते रंगे हाथ पकड़े गए. सभी आरोपियों पर वन संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. जानकारी के अनुसार वन एसडीओ उदय सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में अर्जुनी रेंजर टीआर वर्मा ने अवैध कटाई, वन्यप्राणी शिकार एवं वन भूमि में अतिक्रमण के अनेक मामलों में कार्रवाई की है. गत दिनों अर्जुनी में नवपदस्थ प्रशिक्षु आईएफएस अशोक बाजपेयी के साथ वन अमला गश्त में निकला था.


इस बीच गिंडोला परिवृत्त में तीन ग्रामीण बलराम भारती पिता रामायण, बिनाराम पिता रामायण भारती, एवं राजकुमार पिता पुनीराम भारती कंधे पर सागौन के सिलपट लादकर ले जाते दिखे. जिन्हें पकड़कर कार्रवाई की गई. सिलपट अर्जुनी परिक्षेत्र के कक्ष क्र 389 से चोरी की गई जो कि कुल 0.034 घन मीटर बताई गई. गश्त में विभाग के रेंजर टीआर वर्मा, प्रशिक्षु आईएफएस अशोक बाजपेयी सहित डिप्टी रेंजर गिंडोला संतोष चौहान, वनरक्षक भागवत प्रसाद, कृष्णा कुमार, गिरजा प्रसाद कैवर्त्य एवं फिरतराम यादव सहित वन अमला शामिल थे.




अन्य सम्बंधित खबरें