news-details

आज सारंगढ़ में कोरोना ने फिर दिखलाया विकराल रूप..जाने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कितनो को लिया अपने चपेट में..! कितने हुवे संक्रमित कितने हुवे स्वस्थ..

सारंगढ़ ब्लाक में आज फिर से कोरोना ने अपना प्रभाव दिखाया है। आज सारंगढ़ ब्लाक में 55 नये कोरोना मरीजो की पहचान हुई है। सबसे ज्यादा प्रभाव आज ग्वालीनडीह गांव में देखने को मिला जहा पर आज 10 कोरोना मरीजो की पहचान हुई है।

आज सारंगढ़ नगर पालिका क्षेत्र मे 20 कोरोना मरीजो मिले वही ग्रामीण क्षेत्र मे 35 कोरोना मरीजो की पुष्टी हुई। आज मिले मरीजो मे ग्वलिनडिह- 10, रेडा-1, पैलपारा- 2, कोसीर- 5, चंवरपुर- 2, सुखमत गली सारंगढ़-1, बरभांठा ब1, भाठागांव- 1, बरतुंगा- 1, जामपाली- 1, सहसपुर- 1, गोडीहारी-1, खैरा- 1, वार्ड क्र.15 - 1, गोडा- 3, छिन्द-1, बीडपारा-4, कमलानगर- 2, झरियापारा-1, फुलझरिया पारा- 3, खैरहा रानीसागर1, भारतमाता चौक- 1, उदयपुर- 1, प्रतापगंज-2, झारपाली-1, राजा पारा- 1, कटेकोनी-3 कोरोना मरीजो की पहचान हुई है।

रायगढ़ जिले मे आज कुल 290 कोरोना मरीजो की पहचान किया गया है। रायगढ़ जिले में गुरूवार को 290 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है। और होम आईसोलेशन और अस्पतालों से 231 संक्रमित मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं।

वहीं बाजीनपाली रायगढ़ निवासी 58 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई। रायगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गये मेडिकल बलेटिन के अनसार गरूवार को रात्रि 8 बजे तक कुल 290 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिसे मिलाकर जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 12142 पर पहुंच गई है।

वहीं आज होम आईसोलेशन और विभिन्न अस्पतालों से कुल 231 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं, जिन्हे डिस्चार्ज किया गया गया है। अब तक जिले के विभिन्न कोविड केयर सेंटर व अस्पतालों में भर्ती 5320 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं और होम आईसोलेशन में रहकर अपना उपचार कराकर 4274 लोग कोरोना को हरा चुके हैं।

होम आईसोलेशन व अस्पतालों में भर्ती अब तक कुल 9594 मरीज कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं जिले के 2423 मरीज एक्टिव है। आज अस्पतालों से 92 तो होम आईसोलेशन उपचार करा रहे 139 मरीज ठीक हुए हैं।

आज आरटीपीसीआर जांच के लिए 839 सैंपल लिये गये थे आज आरटीपीसीआर जांच में 142 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं ट्नॉट टेस्ट से 86 लोगों ने अपना जांच कराया।
जिले में आज नॉट टेस्ट में 17 लोग संक्रमित पाये गये। और आज 1508 लोगों ने रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से अपना जांच कराया, और 131 व्यक्ति रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से कोरोना पॉजिटिव पाये गये। इस तरह आज जिले के 2433 लोगों का सैंपल लिया गया। और आज 290 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।




अन्य सम्बंधित खबरें