news-details

WhatsApp में आया नया फीचर, अब फालतू के नोटिफिकेशन से मिलेगी निजाद

वॉट्सऐप पर नया अपडेट आया है एवं नया अपडेट एक नया फीचर भी लेकर आया है। ऐंड्रॉयड तथा iOS दोनों पर यूजर्स को ग्रुप्स या फिर चैट्स के नोटिफिकेशंस हमेशा हेतु म्यूट करने का ऑप्शन प्राप्त हो चुका है।

करीबन प्रत्येक यूजर के वॉट्सऐप में कई ऐसे ग्रुप्स होते हैं, जिनका सदस्य होना मजबूरी होती है। ये फैमिली ग्रुप्स से लेकर कुछ ऑफिशल ग्रुप्स तक हो सकते हैं, जिनके मेसेज आपके कार्य के नहीं होते। ऐसे ग्रुप्स को अब हमेशा हेतु म्यूट किया जा सकता है एवं उनमें आने वाले मेसेज के फालतू नोटिफिकेशंस अब आपको दिक्कत में नहीं डालेंगे।

यदि आप किसी वॉट्सऐप ग्रुप की Mute Notifications सेटिंग्स में जाएंगे तो यहां 1 Week एवं 8 hours संग आपको तीसरा ऑप्शन Always का दिखाई देगा। अब तक Always के बजाय 1 Year का ऑप्शन प्राप्त होता था। अब एक बार ग्रुप म्यूट करने के पश्चात कभी उसके नोटिफिकेशंस परेशान नहीं करेंगे।

तुरंत अपडेट करें वॉट्सऐप

वॉट्सऐप इस फीचर को लंबे समय से अपने बीटा वर्जन में टेस्ट कर रहा था तथा अब इसे ऐंड्रॉयड और iOS दोनों ऐप्स पर सभी यूजर्स हेतु रोलआउट कर दिया गया है। यदि आपको अभी तक Always का ऑप्शन Mute Notifications सेटिंग्स में नजर नहीं आ रहा है तो तुरंत ऐप स्टोर या फिर गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ऐप अपडेट करने की आवश्यकता है।

ऐसे Mute करें नोटिफिकेशंस

बता दें कि अपने ऐंड्रॉयड डिवाइस या iPhone में वॉट्सऐप अपडेट करें एवं इसके बाद ऐप ओपन कीजिए। अब किसी चैट या फिर ग्रुप के नोटिफिकेशंस म्यूट करने हेतु नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कीजिए।

- उस वॉट्सऐप ग्रुप या फिर चैट पर टैप कीजिए, जिसे आप म्यूट करना चाहते हैं।

- इसके बाद खुलने वाले चैट विंडो में टॉप राइट पर नजर आ रहे तीन डॉट्स पर टैप करें सेटिंग्स मेन्यू ओपन कीजिए।

- यहां आपको Mute Notifications ऑप्शन पर टैप करना है।

- इसके बाद आपको 8 hours, 1 week और Always का ऑप्शन नजर आएगा।

 - इन पर टैप कर आप चैट म्यूट कर सकते हैं, इसके बाद मेसेज आने पर उसका नोटिफिकेशन आपको नजर नहीं आएगा।

- आप जब चाहें ऐप ओपन कर मेसेजेस पढ़ सकते हैं एवं इसी तरह चैट Unmute भी कर सकते हैं।

 






अन्य सम्बंधित खबरें