news-details

IPL 2020/ BCCI ने जारी किया प्लेऑफ मैचों का शेड्यूल, जानिए कब और कहां होंगे मैच

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार को संयुक्त अरब अमीरात में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सत्र के प्लेऑफ और फाइनल का शेड्यूल जारी कर दिया है। टूर्नमेंट का पहला क्वॉलिफायर 5 नवंबर को दुबइ में खेला जाएगा, जबकि दूसरा क्वॉलिफायर 8 नवंबर को अबु धाबी में होगा।

इसके बीच एलिमिनेटर 6 नवंबर को अबु धाबी में खेला जाएगा। टूर्नमेंट का फाइनल मैच 10 नवंबर को पहले ही निर्धारित कर दिया गया था। यह मैच दुबई में होगा। सभी मैच भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से खेले जाएंगे।

ये है प्लेऑफ का शेड्यूल (सभी मैच शाम 7:30 बजे)

05 नवंबर 2020: क्वॉलिफायर-1 (टीम-1 vs टीम-2), दुबई

06 नवंबर 2020: एलिमिनेटर (टीम-3 vs टीम-4), अबु धाबी

08 नवंबर 2020: क्वॉलिफायर-2 (क्वॉलिफायर-1 की विनर vs एलिमिनेटर की लूजर), अबु धाबी

10 नवंबर 2020: फाइनल (क्वॉलिफायर-1 और 2 की विनर के बीच), दुबई

इसके अलावा बीसीसीआई ने महिला टी20 चैलेंज के कार्यक्रम की भी घोषणा की जो चार से नौ नवंबर के बीच शारजाह में होगा। इसके लिए खिलाड़ी दुबई पहुंच चुके हैं और छह दिन के आइसोलेशन में हैं। फाइनल नौ नवंबर को खेला जाएगा।

टीमें सुपरनोवास, वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर एक दूसरे से एक-एक बार खेलेंगे और फिर फाइनल होगा। बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारतीय महिला चयन समिति ने वेलोसिटी टीम में मानसी जोशी की जगह मेघना सिंह को विकल्प के तौर पर शामिल किया. जोशी कोरोना जांच में पॉजिटिव पाई गई थी।




अन्य सम्बंधित खबरें