news-details

आज लॉन्च होगा REDMI का यह नया स्मार्टफोन, जानें दाम और लेटेस्ट फीचर्स

Redmi K30S स्मार्टफोन बहुत ही शीघ्र लॉन्च होने वाला है। लीक के मुताबिक, यह स्मार्टफोन 27 अक्टूबर मतलब कल ही लॉन्च हो सकता है। इस फोन को लेकर यह भी संभावनाएं व्यक्त की जा रही है कि यह Xiaomi Mi 10T का रीब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है, जो कि हिंदुस्तान में पिछले हफ्ते ही लॉन्च किया गया था।

लीक की माने तो, रेडमी के30एस में मौजूद अंतर सिर्फ पिछले हिस्से पर मौजूद Redmi ब्रांडिंग का होगा। टिप्सटर ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर Redmi K30S की लॉन्च तारीख का खुलासा किया है, जिसकी सूचना सर्वप्रथम टेक्नोलॉजी ब्लॉग Playfuldroid द्वारा सार्वजनिक की गई है। हालांकि, Xiaomi ने अभी इस लॉन्च को लेकर किसी प्रकार का आधिकारिक बयान ज़ारी नहीं किया है।

अगर हम पुरानी लीक्स एवं रिपोर्ट को देखें, तो रेडमी के30एस फोन Redmi K30 5G के अपग्रेड वर्ज़न के तौर पर लॉन्च किया जाने वाला है, जो कि बीते वर्ष पेश किया गया था। यह फोन अगस्त महीने में लॉन्च हुए Redmi K30 Ultra से सस्ता होगा। Redmi के जनरल मैनेजर Lu Weibeing ने कुछ ही दिन पहले अपने वीबो अकाउंट पर कुछ इसी प्रकार का टीज़र पोस्टर साझा किया है।

स्पेसिफिकेशन्स

TENAA लिस्टिंग की माने तो, इस लिस्टिंग को सर्वप्रथम GizmoChina के जरिए सार्वजनिक किया गया था। लिस्टिंक की माने तो, यह फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा, जिसमें 6.67 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) एलटीपीएस डिस्प्ले संग 20:9 आस्पेक्ट रेशियो प्रदान किया जाएगा।

वहीं यह फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर व 2.84GHz से लैस होगा। इससे ऐसा माना जा रहा है कि इसमें स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया जाएगा, जिसके साथ 6 जीबी, 8 जीबी और 12 जीबी रैम तथा 128 जीबी, 256 जीबी एवं 512 जीबी स्टोरेज विकल्प प्राप्त होगा।

फोटोग्राफी

इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। साथ 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा एवं 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया जाएगा। इसकी बैटरी 4,900 एमएएच की होगी। वहीं इसमें 8 कलर ऑप्शन मिलेंगे। इसका डायमेंशन 165.1x76.4x9.33mm और भार 216 ग्राम होगा।





अन्य सम्बंधित खबरें