news-details

देश की राजनीति को सुधारने के लिए पढ़े लिखे युवाओं को राजनीति में आना बेहद जरूरी है:- रमेश पटेल

भाजयुमो युवा नेता रमेश पटेल का कहना है कि युवाओं का राजनीति में दखल बेहद जरूरी है। चिंतनीय है कि भारत में प्रजातंत्र शब्द का मतलब विरोधाभासी होता जा रहा है और चुनाव के बाद सत्ता ताकत व पद मिलने के बाद सियासतदारों की निजी महत्वाकांक्षा और स्वार्थ जीत के नीचे, जनता के सपने व उनकी आकांक्षाएं कहीं पीछे छूट रही हैं। जनता की भावनाएं का कोई महत्व नहीं रहा। अब युवाओं को अब हर छोटी और बड़ी घटनाओं पर मंथन करना जरूरी है।

हैरानी की बात है कि शिक्षा व्यवस्था में प्रजातंत्र जैसी बातों का महत्व भी कम हो गया है। इसके अभाव में समाज कमजोर हो रहा है, इसके लिए सबसे जरूरी है कि युवा जो समाज को आगे ले जाने की इच्छा शक्ति रखते हैं और इमानदारी से वह सब कुछ करने का माद्दा रखते हैं, जिससे समाज में बदलाव आए, उन्हें जरूर आगे आना चाहिए। अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। युवा ही इसकी दिशा बदल सकते हैं। सत्ता का मोह पीला बिना समाज के बारे में सोचना होगा, तभी समाज में बदलाव होगा। देश की राजनीति को सुधारने के लिए पढ़े लिखे युवाओं को राजनीति में आना बेहद जरूरी है। हमें चर्चाओं के मंच से बाहर निकल कर वास्तविकता की कसौटी पर स्वयं को साबित करना ही होगा अपने हक प्राप्त करना ही होगा। देश सामरिक दृष्टि से सुरक्षित हो और देश के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के संबंध में, सैन्य क्षमता व पुलिस प्रशासन की बात आती है तो उसमें भी युवाओं की सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका होती है। क्योंकि इस क्षेत्र में जितना अधिक युवाओं को प्रतिनिधित्व मिलेगा, वह देश उतना ही अधिक सुरक्षित होगा।




अन्य सम्बंधित खबरें