news-details

केना और कुटेला के स्कूल से कंप्यूटर अथवा अन्य उपकरण की चोरी

थाना सरायपाली अंतर्गत IEMBH हायर सेकेण्डरी स्कूल कुटेला, और शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, केना में चोरी होने पर मामला दर्ज किया गया है.

IEMBH हायर सेकेण्डरी स्कूल कुटेला के प्राचार्य ने बताया कि 13 अक्टूबर के रात स्कूल के मेन गेट से दिवाल फांदकर अंदर प्रवेश कर कार्यालय का दरवाजा को तोडकर कार्यालय में रखे 03 नग कंम्प्यूटर, रैम 2 एवं 01 नग सीसीटीवी कैमरा कुल कीमती 70,000/ रूपया करीबन को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है.

जबकि शासकीय स्कूल केना के प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि उनके स्कूल में छ0ग0 शासन द्वारा कंम्प्यूटर प्रोजेक्ट के माध्यम से कंम्प्यूटर सिस्टम लगाया गया था, जो कि 28 अक्टूबर के दरमियानी रात को स्कूल के मेन गेट के ताला को तोडकर अंदर प्रवेश कर कार्यालय का दरवाजा को तोडकर अंदर प्रवेश कर कार्यालय में रखे एल0ई0डी0 टी0वी0 32 इंच-1 नग, सी0पी0यू0 (लेनेवो)- 2 नग, मानीटर- 2नग, यु0पी0एस0-1 नग, प्रिन्टर काम्बो (एच0पी) 1 नग, फोटो कापी मशीन (केनन)-1 नग, प्रोजेक्टर(बेनक्यू)-1 नग, माइक-सेट (आहूजा)- 1 नग, स्पीकर (जेब्रामिक्स)-02 नग, गैस चुल्हा छोटा- 1 नग, गैस सिलिण्डर- 1 नग एवं कक्षा 12 के कमरा में लगा प्रोजेक्ट एक नग कुल कीमती 1,50,000/ रूपया करीबन को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है.

उपरोक्त दोनों मामले में पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध अपराध धारा 380-IPC, 457-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.






अन्य सम्बंधित खबरें