news-details

रायगढ़ जिले में 169 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि.. 04 लोगों की मृत्यु..कोरोना संक्रमितों की संख्या 14383 पहुंची..

रायगढ़ में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 169 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद अब रायगढ़ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14383 हजार हो गयी है। जिले में कोरोना से मौत के आंकड़े बेहद चिंताजनक बनी हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसएन केसरी ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कोरोना की वृस्तीत जानकारी साझा किया है।

कोरोना मेडिकल रिपोर्ट

जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार आज जिले में कुल सैंपल टेस्ट 1863 किए गए जिसमें 169 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। आरटीपी सीआर से 583 ट्रूनेट से 113 और रैपिड एंटीजन टेस्ट द्वारा 1167 लोगों का सैम्पल लिया गया है। आज RTPCR से 76 ट्रूनेट से 18 और रैपिड टेस्ट से 75 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आये हैं। जिले में अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14383 हो चुकी है।

आज 85 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। हॉस्पिटल से 21 होमआईसुलेशन से 64 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। रायगढ़ जिले में वर्तमान तारीख तक 2281 कोरोना मरीज सक्रिय हैं।
जिले में आज की स्थिति में 710 नॉर्मल बैड रिक्त हैं ऑक्सीजन युक्त 71 बैड तथा आईसीयू में 03 बैड नए मरीजों के लिए रिक्त है। आज जिले के सभी अस्पतालों में तथा होम आइसोलेशन के मरीजों को मिलाकर 597 मरीज भर्ती हुए हैं।

जिले में आज कोरोना वायरस से लड़ते हुए 04 लोगों ने अपनी जान गंवाई:-

सुभाष मार्ग निवासी 63 वर्षीय एक व्यक्ति की जिंदल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई है।

ग्राम गेरवानी, लोइंग निवासी 35 वर्षीय एक युवक की जिंदल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई है।

पतरापाली, रायगढ़ निवासी 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मेट्रो हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई है।

टेण्डा नवापारा घरघोड़ा निवासी 88 वर्षीय एक व्यक्ति की DCH MCH हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई है ।





अन्य सम्बंधित खबरें