news-details

शराब के नशे में मारपीट, मामला दर्ज

थाना पटेवा अंतर्गत ग्राम सिनोधा में शराब के नशे में गाली गलौच अथवा मारपीट होने करने पर मामला दर्ज किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार 27 अक्टूबर दिन मंगलवार को मोहन विश्वकर्मा के गांव में दशहरा पर्व मना रहे थे. रावण दहन के पूर्व रंगमंच के पास मोहन विश्वकर्मा, भोज राम साहू और रेमन ध्रुव द्वारा हल्ला गुल्ला हो रहा था जिसे शांत करने के लिये उन्हें समझाया जा रहा था.

उसी समय गांव का नोहर यादव शराब पीकर आया जिसका मोहन विश्वकर्मा से वाद विवाद हो गया. उसके बाद रावण दहन के लिये रावण भांठा मैदान चले गये. रावण दहन के पश्चात नोहर यादव शराब पीकर आकर मोहन विश्वकर्मा के बारे में भोजराम साहू से पूछा कि मोहन विश्वकर्मा को आज मारुंगा कहा है उसके बाद भोजराम साहू ने नोहर यादव को समझाते हुये कहा कि मोहन विश्वकर्मा को क्यो मारोगे वह हमारे लीला मंडली के प्रमुख है. तुम ऐसी बात मत करो कहा उसके बाद नोहर यादव वहां से चला गया.

इसके बाद नोहर यादव ढुढते-ढुढते गांव के दिलहरण घर के पास जहाँ मोहन विश्वकर्मा मिल गया. नोहर यादव ने चिल्लाते हुये कहां कि अरे मोहन रूक कहकर मोहन विश्वकर्मा को गंदी गंदी गाली गलौज किया और मोहन विश्वकर्मा के साथ मारपीट किया व जमीन में गिरा दिया.

जिससे मोहन विश्वकर्मा के बाया हाथ के उंगली टुट गया है उसके बाद गांव के प्रमुखो द्वारा 28 अक्टूबर को बैठक करके नोहर यादव को समझाया गया तो नोहर यादव ने कहां कि मैं तुम लोगो का बात नही मानुंगा कहा जो करना है कर लो बोला उसके बाद भी नोहर यादव द्वारा शराब पीकर मोहन विश्वकर्मा को गंदी गंदी गाली गलौज करते रहा. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शराबी के विरुद्ध अपराध धारा 294, 323 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें