news-details

दिल्ली को 57 रन से रौंदकर मुंबई छठी बार फाइनल में, इशान के बाद बुमराह ने ढाया कहर

इशान किशन, सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी के बाद बुमराह की घातक गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के पहले क्लीफायर में दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन से हरा दिया। इसके साथ ही मुंबई रिकार्ड 6ठी बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहा।

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने इशान किशन, हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी के दम पर 20 ओवर में 200 रन का स्कोर खड़ा किया. फिर बुमराह ने 4 विकेट लेकर दिल्ली को 20 ओवर में केवल 143 रन पर ही रोक दिया

बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए दिल्ली को एक ही ओवर में दो झटका दिया. अपने तीसरे ओवर में बुमराह ने पहले स्टोइनिस जो की शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्हें बोल्ड किया, फिर डैनियल सैम्स को शून्य पर डीकॉक के हाथों कैच कराया. स्टोइनिस ने 3 छक्के 6 चौकों की मदद से 46 गेंदों में 65 रन बनाये. बुमराह अबतक 3 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट ले चुके हैं.

Teams:

Mumbai Indians (Playing XI): Rohit Sharma(c), Quinton de Kock(w), Suryakumar Yadav, Ishan Kishan, Hardik Pandya, Kieron Pollard, Krunal Pandya, Nathan Coulter-Nile, Rahul Chahar, Trent Boult, Jasprit Bumrah

Delhi Capitals (Playing XI): Prithvi Shaw, Shikhar Dhawan, Ajinkya Rahane, Shreyas Iyer(c), Rishabh Pant(w), Marcus Stoinis, Daniel Sams, Axar Patel, Ravichandran Ashwin, Kagiso Rabada, Anrich Nortje




अन्य सम्बंधित खबरें