news-details

WHATSAPP ने लॉन्च किया यह खास फीचर्स, अब एक हफ्ते में खुद ही मिट जाएगा मैसेज

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपना सबसे विशेष फीचर लॉन्च कर रही है, जिसका नाम Disappearing Message है। इस फीचर के सक्रिय होने के पश्चात उपभोक्ता की ओर से भेजा गया संदेश 7 दिन के उपरांत अपने आप

मिटाया जा सकता है। इस फीचर की सूचना व्हाट्सएप बीटा इंफो के ट्वीटर अकाउंट से मिली है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक इस अपकमिंग फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी समक्ष नहीं आई है।

वेब बीटा इंफो की माने तो, Disappearing Message फीचर के सक्रीय होने के बाद उपभोक्ता का संदेश 7 दिन के बाद स्वतः ही मिट जाएंगे। यदि उपभोक्ता संदेश किसी ऐसे यूजर्स को भेजते हैं, जिनका disappearing message फीचर ऑफ है, तो उनके पास से संदेश मिट नहीं सकता।

गूगल ड्राइव में सुरक्षित रहेगी चैट

जंहा यह भी कहा गया है कि अगर उपभोक्ता मिटने से पूर्व चैट का बैकअप बनाकर गूगल ड्राइव में सेव कर देते हैं, तो वह संदेस को दोबारा रिस्टोर कर पाएंगे। हालांकि, उपभोक्ता मिटे हुए संदेश को दोबारा रिस्टोर नहीं कर सकते है। जिसके अतिरिक्त उपभोक्ता को Save to Camera Roll फीचर दिया जाएगा, जिसके जरिए उपभोकता डिलीट हुई वीडियो तथा तस्वीर को रिस्टोर कर सकते है।

WhatsApp इन दो अन्य फीचर पर कर रहा है कार्य

बता दें कि WhatsApp में सम्मिलित होने वाले एक अन्य फीचर में पासवर्ड प्रोटेक्शन भी प्रदान किया जा रहा है। इस फीचर के आने के बाद उपभोक्ता को चैट बैकअप हेतु पासवर्ड प्रोटेक्शन की सुविधा का लाभ उठा सकते है। जिसके बाद उपभोक्ता चैट बैकअप हेतु पासवर्ड सेट कर पाएंगे एवं बैकअप इनक्रिप्ट भी हो सकता है।

ऑटो डाउनलोड

कंपनी के ऑटो डाउनलोड में बदलाव लाने हेतु नए फीचर्स ऐड करने की प्लानिंग कर रही है। अभी WhatsApp में मल्टीमीडिया फाइल ऑटो डाउनलोड के जरिए स्वतः ही डाउनलोड हो जाती है और जिससे कई बार डाटा अधिक व्यय हो जाता है। इसके साथ ही अनेक नचाही फाइल्स भी डाउनलोड हो जाती हैं। ऐसे में WhatsApp अब ऑटो डाउनलोड हेतु नए फीचर पेश किए जाने वाले है।






अन्य सम्बंधित खबरें