news-details

ग्राम बुन्देली में जल्दी ही लगेगा मशरूम शुप बनाने का लघुउद्योग शराब बंदी से शरू हुआ आंदोलन अब स्वरोजगार कि ओर

चौकी प्रभारी विकास शर्मा ,निदान के सुरेश शुक्ला उप सरपंच पूनम दास मानिकपुरी के साथ ग्राम बुन्देली में अवैध महुआ शराब बंदी से शरू हुआ आंदोलन अब इस आंदोलन से जुड़ी महिलाओं के स्वरोजगार की ओर बढ़ रहा है ,आज जिले में महिला स्व सहायता समुह के लिए कार्य करने वाले सुरेश शुक्ला ने ग्राम पंचायत बुन्देली से सभागार में संबोधित करते हुए कहा कि थाना स्तर पर पहली बार एक अनूठा प्रयास दिखाई दे रहा है. 

अवैध शराब के खिलाफ तैयार हुई महिलाओं के स्वालंबन के बारे में पुलिस का यह प्रयास सराहनीय है ,नाबार्ड के योजनाओं को विस्तार से बताते हुए सुरेश शुक्ला ने कहा कि हम यहाँ के जंगल मे मिलने वाले आसान चीजों से लघुउद्योग की शुरुवात करेंगें ,और दीवाली के बाद सम्भवतः यहाँ मसरूम शुप का पावडर पहले स्तर पर तैयार करेंगे .जिसकी मार्केटिंग औऱ बना समान को लोगों तक पहुचाने कि जिम्मेदारी भी खुद उठाएंगें. 

इस क्षेत्र में बहुतायत में मिलने वाले गिलोय का पॉवडर भी अब यहीं तैयार करेंगे ,चौकी प्रभारी विकास शर्मा ने कहा जब आप लोग अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का सहयोग कर रहें हैं तो हमारा भी प्रयास होगा कि आप सब स्वालंबन बने अब बुन्देली के मिट्टी में अवैध महुआ शराब की नहीं मसरूम की खुशबू बिखरेगी, उन्होंने आगे कहा मैं जब यहां से जाऊं उससे पहले आप इतने सशक्त हो जाएंगे कि आप खुद रोजगार देने लगेंगे .




अन्य सम्बंधित खबरें