news-details

पटवारी ने जनपद सदस्य के पति के विरुद्ध दर्ज करवाई एफ.आई.आर, जनपद सदस्य के पति ने कहा काम करवाने के लिए दी गई है पटवारी को रकम.

ग्राम सपोस के पटवारी ने एक जनपद सदस्य के पति के विरुद्ध सांकरा थाना में मामला दर्ज करवाया है. पटवारी भागीरथी पारेश्व्र ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि 6 नवंबर 2020 को शाम 06.00 बजे जनपद सदस्य के पति धोबई साहु ग्राम गबौद ने उन्हें फ़ोन करके गाली गलौच की और जान से मारने की धमकी.

पटवारी ने बताया है कि धोबई पिता रामेश्व्र गबौद स्थित भुमि ख. न. 371 व 374 रकबा क्रमश:0.23 हे. व 1.40 हे. भुमि जो कि वर्तमान कम्युबौटर अभिलेख मे बैंक बंधक होने के कारण उनके पूर्वज गुलाबी व पारी वगै. के नाम पर दर्ज है.

पटवारी ने बताया है कि वर्तमान मैन्युअल अभिलेख खसरा वर्ष 2011-12 एवं B-1 वर्ष 2011-12 मे ना.क्रमांक -10 प.प्र.क्रमांक 06 आ. हि 09.05.2007 के अनुसार उक्त खसरा नंबर 371/1 व 371/2 एवं खसरा नंबर मे होने के कारण कम्यु्रटर अभिलेख मे दुरुस्ती नही हो सकता जिसके कारण कम्यु्रटर अभिलेख , मैन्युअल अभिलेख के अनुसार दुरुस्त् नही हो पाया है.

पटवारी ने बताया कि ख.न. ऋण पुस्तिका मे दर्ज रकबा मैन्युअल रिकार्ड मे दर्ज रकबा, 374/1.374/3.374/4.374/7 योग:- 0.16.0.14.0.11.0.32.0.73 .0.32.0.11.0.14.0.16.0.73 उपरोक्त् जानकारी अनुसार मैन्युअल रिकार्ड एवं ऋण पुस्तिका के रकबे मे विसंगती होने के कारण तत्काल दुरुस्ती कर पाना संभव नही है.

जिसे दुरुस्ती के लिए पटवारी द्वारा समय मांगे जाने पर धोबाई व. रामेश्वर् द्वारा फोन कर घमकी भरे तेवर मे गाली गलौच करने लगा एवं जान से मारने की धमकी दिया गया. जिससे पटवारी शारीरिक एवं मानसिक रुप से प्रातडित है.

वही धोबाई साहू से सीजी संदेश डाट कॉम ने बात करने पर बताया कि पटवारी द्वारा रिकॉर्ड दुरस्ती के लिए 25 हजार ले लिया गया है.  और उसके बावजूद 6 तारीख को सुबह से 9 बजे तक घुमाता रहा. धोबाई साहू ने आरोप लगाते हुए कहा कि 25 हजार के रकम लेने के बाद पटवारी आनाकानी करता रहा. धान पंजीयन का अंतिम दिवस आ चुका है इसलिए मजबूरन उसे गाली गलौज करना पड़ा.

धोबाई साहू ने कहा कि पटवारी द्वारा भोकलु डीह के सरपंच और अन्य लोगो के सामने उससे रकम मांग किया गया. जिसका उसने मजबूर होकर भुगतान किया. और अब  रिकॉर्ड दुरस्ती नही होने पर वह धान नही बेच पायेगा.




अन्य सम्बंधित खबरें