news-details

साड़े 16 लीटर अवैध शराब जप्त.

सरायपाली पुलिस ने मुखबीर के सूचना पर माधोपाली की ओर से पैदल हाथ में थैला लेकर आ रही है महिला से अवैध शराब जप्त किया है. पुलिस ने बताया मुखबीर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर पुछताछ किया गया जो अपना नाम प्रेमबाई चौहान निवासी काशीपाली का होना बताई. पुलिस ने बताया कि महिला हाथ में रखे थैला के अंदर करीबन 05 लीटर हाथ भट्टी का महुआ शराब कीमती करीबन 500 रूपये का जब्त किया गया. तथा आरोपीया का कृत्य अपराध धारा 34(1) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

इसी तरह दुलारपाली से बिछिया मोड के पास घेराबंदी कर तुलसी दास पिता पुनित राम निषाद उम्र 40 साल सा0 लिमउगुडा थाना सरायपाली के पास रखे पांच लीटर वाली सफेद जरेकीन में 3 लीटर हाथ भट्टी से बना देशी महुआ शराब कीमती 300 रूपया जप्त किया गया.

तथा 2 व्यक्ति को एक पुरानी सायकल में हाथ भट्ठी का महुआ शराब लेकर जाते हुए घेराबंदी कर पकड़ा गया. जिनसे पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम सूजनलाल साहू एवं पदुमलाल सिदार निवासी मोखापुटका का होना बताये. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक थैला के अंदर 05 लीटर वाली सफेद जरीकेन में भरा हाथ भट्ठी का महुआ शराब करीबन 4.5 लीटर कीमती 450 रूपये को जब्त किया गया. तथा धारा 34(1) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

4 लीटर महुआ शराब के साथ महिला और पुरुष को पुलिस ने पकड़ा.

सरायपाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला की एक मोटर सायकल सीडी डिलक्स में एक पुरूष, एक महिला ग्राम झालपाली अवैध शराब लेने गये है. जिसपर पुलिस मुखबीर के बताये स्थान सरसीवा रोड काशीपाली मोड के पास नाकाबंदी किये. जहाँ कुछ समय पश्चात एक मोटर सायकल आया जिसे हाथ से इशारा कर रोकने के लिये संकेत दिया जो मोटर सायकल को पीछे मोड़कर भागने की कोशिश किया. जिसे दौडाकर पकड़ने से पूछताछ करने पर वाहन चालक अपना नाम रविलाल चौहान तथा पीछे बैठे महिला अपना नाम शिवानी तिग्गा बताया.

पुलिस ने बताया कि दोनो के संयुक्त कब्जे से एक मटमैला 05 लीटर क्षमती वाली जरीकेन में करीबन 04 लीटर महुआ शराब कीमती 800 रूपये एवं एक पुरानी इस्तेमाली घटना में प्रयुक्त वाहन मोटर सायकल सीडी डिलक्स CG 06 GL 1668 कीमती करीबन 15000 रूपये को जप्त किया गया है. तथा आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा 34(1) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.




अन्य सम्बंधित खबरें