news-details

गरीब किसान की बेटी बनेगी डॉक्टर

कमरौद (मामा भांजा) निवासी कृष्ण कुमार नारंग के सुपुत्री अलका नारंग ने नीट 2020 में 482 अंक प्राप्त कर सिम्स बिलासपुर में एमबीबीएस में चयन होने में सफल हुआ है। अलका नारंग प्रारंभ से ही मेघावी रही है।12वी सीबीएसई पाठ्यक्रम में 95 प्रतिशत प्राप्त कर नवोदय विद्यालय सरायपाली व महासमुंद जिला का नाम गौरांवित किया था। परंतु परिवार के आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण उच्च शिक्षा के लिए कोचिंग करने में असमर्थ थी। 

जिस पर प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज महासमुंद के जिलाध्यक्ष श्री एस आर बंजारे एवं युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष श्री दिनेश बंजारे,व रेखराज बघेल द्वारा उचित पहल करते हुए कृष्ण कुमार नारंग के दो बेटीयों को सेफ परिवार रायपुर के माध्यम से कोचिंग क्लास में एडमिशन कराया । परंतु 4-5 माह के पढ़ाई के बाद लॉकडाऊन की वजह से गांव में ही पुरी लगन से दोनों बहन पढ़ाई किया।इस बीच आर्थिक तंगी के कारण मनरेगा में अपने माता-पिता के साथ काम भी किया। दुसरी बहन पुजा नारंग का भी डेंटल कॉलेज में चयन हुआ है परन्तु पुजा का सपना भी एमबीबीएस की पढ़ाई करने की है। 


जिस पर समाज द्वारा हर संभव मदद करने की आश्वासन दिया है। अलका नारंग के एमबीबीएस में चयन होने पर गांव के पटेल मोहन कुलदीप,साहु समाज के तहसील अध्यक्ष चमन साहु, सरपंच तातू ध्रुव व महासमुंद सतनामी समाज के संरक्षक धर्मदास महिलांग श्री मती एस चंद्रसेन, राजमहंत पी एल कोसरिया, एस आर बंजारे, एसडीओपी देवभोग डांडे साहब,दिनेश बंजारे,के सोनटके,रतन बंजारे,एस एल सोनी,लखनकुर्रे,हीरा बंजारे, तरुण व्यवहार, तरुवर कोसरिया, हीरालाल कोयल,अभय घृतलहरे, अनुसूचित जाति जनजाति सेवक संघ से कमलेश ध्रुव,तुलेंद्र सागर, अनिल ढीढी,बी पी मेश्राम,सर्व समाज से श्री मुन्ना लाल साहु,घनश्याम सोनी, डाक्टर संजीव कर्माकर,भरत चंद्राकार,उत्तम वर्मा व सेफ परिवार ने बधाई एवं शुभकामनाएं संदेश प्रेश्रित किए हैं।यह जानकारी युवा प्रकोष्ठ के जिला मिडिया प्रभारी लोकनाथ खुंटे द्वारा दिया गया




अन्य सम्बंधित खबरें