news-details

रायगढ़ में रात में बेवजह घूमने वालों हो जाओ सावधान, अन्यथा हो जाएगी कार्यवाही…जाने क्या है वजह..

पूंजीपथरा और चक्रधरनगर थाने में तीन-तीन व्यक्तियों पर हुई कार्यवाही…

रायगढ़ :-चोरी, लूट के अपराध में अंकुश लगाने की दिशा में रात्रि गत सुदृढ़ किया गया है जिस पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे लोगों को अब समझाइश नहीं देकर सीधे प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है ।

पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि रात्रि गस्त दौरान आने-जाने वालों को रोककर उनसे शालिन्तापूर्वक पूछताछ की जावें, इस दौरान उनके परिचय पत्र एवं रात्रि आने-जाने की जानकारी लेकर रजिस्टर में उनके नाम पता, मोबाइल, नम्बर नोट किया जावे । संदिग्ध अवस्था में पाये गये लोगों पर आवश्यक रूप से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया जावे । निर्देशों के परिपालन में दिनांक 16-17/11/2020 की रात्रि पूंजीपथरा पुलिस की गस्त पार्टी द्वारा 1- सतपाल गुप्ता पिता डिग्री लाल गुप्ता उम्र 32 साल निवासी तुमीडीह थाना पूंजीपथरा 2- राजेश कुमार चौहान पिता मंगल लाल चौहान उम्र 40 वर्ष निवासी रूमकेरा थाना घरघोड़ा 3-मनीष यादव पिता रतन यादव उम्र 23 वर्ष निवासी पहाड़लुडेग थाना लैलूंगा हाल पांडे ढाबा बंजारी मंदिर के पास तराईमाल थाना पूंजीपथरा को रोककर पूछताछ किये, पूछताछ में ये गोल-मोल जवाब देने लगे जिन्हें थाना लाया गया तीनों पर पूंजीपथरा पुलिस द्वारा *धारा 109 CrPC* इस्तागासा तैयार कर अधिक से अधिक बाउंड ओव्हर कराएं जाने हेतु कार्यवाही के लिए तहसील न्यायालय तमनार में पेश किया गया है ।

इसी क्रम में चक्रधरनगर स्टाफ द्वारा रात्रि गस्त दौरान केलो विहार में संदिग्ध अवस्था में घूमते 1- अक्षय कुमार प्रजापिता मोहनलाल प्रजा उम्र 21 वर्ष निवासी विजयपुर थाना चक्रधरनगर 2- नागार्जुन खलखो पिता जगमोहन खलखो उम्र 24 वर्ष ग्राम हथगढ़ा थाना कांसाबेल जिला जसपुर 3-रोशन कुजूर पिता राशि कुजूर उम्र 19 वर्ष निवासी करंजु कुमनसिया थाना सीतापुर जिला सरगुजा पर धारा 109 सीआरपीसी की कार्यवाही कर इस्तगासा कार्यपालिक दंडाधिकारी रायगढ़ के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है ।




अन्य सम्बंधित खबरें