news-details

ट्रेलर में भरे लोड कोयला सहित ड्राइवर फरार...विमला साइडिंग भूपदेवपुर से कोरबा वेस्ट प्लांट में कोयले ट्रांसपोर्ट के लिए निकला था ड्राइवर,भूपदेवुपर थाना में रिपोर्ट दर्ज ...

खरसिया के भुपदेवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रेलर में भरे फुल लोड कोयला सहित ड्राइवर फरार हो गया है। वहीं उक्त ट्रेलर के ड्राइवर के उपर आरोप लगाया गया है । इस मामले पर ट्रांसपोर्टर मनमोहन कौशिक ने भूपदेवुपर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है।


मिली जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्टर मनमोहन कौशिक पिछले 1 महीने से विमला साइडिंग भूपदेवपुर से कोरबा वेस्ट प्लांट में कोयले ट्रांसपोर्ट का काम करता है। इसी काम में लगे 18 चक्का ट्रेलर CG-12 AU/9763 है। वहीं दिनांक 13.11.2020 को सुबह 05.00 बजें ड्रायवर अनिल कुमार रावत 31.430 टन कोयला विमला साईडिग से लोडकर कोरबा बेस्ट बडे भंडार के लिए निकला था।

करीबन 01 बजें मनमोहन कौशिक ने कर्मचारी उत्तम केशरवानी के द्वारा फोन से बात किया तो कोरबा वेस्ट नही पहुंचना बताया एवं रात्रि 8 बजें पुन: उत्तम केशरवानी द्वारा फोन करने पर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा फोन उठाया जिससे ड्रायवर से बातचीत नही हो पायी । तब कर्मचारी उत्तम केशरवानी कोरबा बेस्ट बडेभंडार प्लांट पहुंचकर पता किया तो पता चला कि उक्त गाडी वहां नही पहुंची है। जिसकी सूचना उत्तम केशरवानी द्वारा फोन से मुझे अवगत कराया ।

दिनांक 14.11.2020 को लगातार ड्रायवर के मोबाईल में फोन करने पर घंटी जा रहा था, परन्तु फोन नही उठा रहा था बाद में उसका फोन बंद आने लगा। मनमोहन कौशिक पिछले 04-05 दिनो से लगातार गाडी की खोजबीन में लगे रहे कोई पता नही चला।

ड्रायवर अनिल कुमार रावत द्वारा उक्त गाडी की कीमत 2880000रू एवं कोयला 31.430 टन कोयले को कहीं छिपाकर या लेकर फरार हो गया है। जिसके बाद मनमोहन कौशिक भूपदेवपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है । पुलिस ने इस मामले पर आईपीसी की धारा 407 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। 




अन्य सम्बंधित खबरें