news-details

रायगढ़ : विकास सहायक एवं अन्य पदों पर चयन हेतु दस्तावेज सत्यापन 27 नवम्बर को

जिला खनिज संस्थान न्यास के तहत रायगढ़ जिला अंतर्गत विकास सहायक, सहायक ग्रेड-3 एवं भृत्य के पदों पर संविदा नियुक्ति भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदनों के आधार पर चयन समिति द्वारा परीक्षण उपरांत पात्र/अपात्र सूची जारी कर दावा-आपत्ति अभ्यावेदन आमंत्रित किया गया। प्राप्त अभ्यावेदन का निराकरण चयन समिति द्वारा नियमानुसार किया गया है।
विकास सहायक के 02 पद के विरूद्ध चयनित 01 पद, सहायक ग्रेड-3 के 2 पद एवं भृत्य के 2 पद कुल 5 पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु प्राप्त दावा-आपत्ति के निराकरण पश्चात चयन सूची जारी किया गया है।

 चयनित अभ्यर्थियों की मूल दस्तावेज का मिलान/ सत्यापन 27 नवम्बर 2020 को दोपहर 12 बजे कलेक्टर कार्यालय (कक्ष क्रमांक 21) रायगढ़ में किया गया है। समस्त चयनित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि समस्त संबंधित दस्तावेजों की मूल प्रति का सत्यापन निर्धारित दिनांक / तिथि में कराने हेतु दस्तावेजों की मूल प्रति के साथ-साथ समस्त दस्तावेजों की 2 प्रतियों में स्व-प्रमाणित छायाप्रतियां एवं स्वयं का कोई एक पहचान पत्र (पेन कार्ड/आधार कार्ड/ड्राईविंग लाईसेंस/मतदाता परिचय पत्र) साथ में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत किया जावे। किसी भी अभ्यर्थी द्वारा निर्धारित समयावधि के भीतर दस्तावेज सत्यापन के समय उपरोक्तानुसार मूल दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जाता है तो उन्हें उक्त दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु पृथक से अतिरिक्त समय नहीं दिया जायेगा। दस्तावेज सत्यापन के लिये आमंत्रित किये गये चयनित अभ्यर्थियों की सूची कार्यालयीन सूचना पटल पर चस्पा किया गया है विस्तृत जानकारी के लिये जिले के वेबसाईट www.raigarh.gov.in में अवलोकन कर सकते है।  




अन्य सम्बंधित खबरें