news-details

पिथौरा : शौचालय निर्माण की अनिमियतता के संबंध में जांच दल के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर पेट्रोल छिडकने की कोशिश.

शौचालय निर्माण की अनिमियतता के संबंध में पिथौरा जांच दल के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर पेट्रोल छिडकने की कोशिश कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर शांति भंग करने पर मामला दर्ज किया गया है.

मामला थाना पिथौरा अंतर्गत ग्राम कसहीबाहरा का है, पुलिस ने बताया कि 6 जनवरी 2021 को ग्राम पंचायत भवन कसहीबाहरा में शिकायतकर्ता जयराम पटेल द्वारा की गयी शिकायत की जांच हेतु जांच दल जनपद पंचायत पिथौरा आर.एल.भारती, गौरी शंकर पैकरा, अशोक साहू, समय 11/00 बजे उपस्थित हुये. जिसमें दोनों पक्षों की उपस्थिति होना था.

शिकायतकर्ता जयराम पटेल को उनके द्वारा की गयी शिकायत की जांच हेतु उनका बयान लिया जाना था लेकिन उपस्थित नहीं हुये, जिसे चपरासी के माध्यम से बुलया गया लेकिन नहीं आया. अचानक 1 घंटा बाद ताला चाबी एवं पेट्रोल माचिस लेकर आया और पंचायत के मेन गेट में ताला लगाकर पंचायत भवन के अंदर बैठे लगभग 50-60 लोग बैठे थे सभी को गंदा गंदा गाली गलौज कर पेट्रोल से आग लगाकर मारने की धमकी दे रहा था. जिसके कारण पंचायत के बैठे लोगों में भद्दर मच गया एवं शासकीय कार्यों में बाधा उत्पन्न किया.

बताया गया कि वन विभाग के अधिकारी द्वारा जांच हेतु उपस्थित हुये थे, जिन्हें बाहर की ग्रामीण द्वारा चाबी छिनकर लाया गया तब पंचायत भवन का ताला खोलकर सुरक्षित निकाला गया. इस संबंध में घटना को देखते हुये 112 को डायल कर थाना को सूचना दिया गया, जिसके बाद जयराम पटेल द्वारा इस प्रकार किये गये उपद्रव को ध्यान में रखते हुये आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने हेतु उपस्थित ग्रामीणों द्वारा मांग किया गया. मामले में प्रार्थी के लिखित आवेदन पत्र पर अपराध धारा 186, 294, 506, 342 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें