news-details

किसानों को सम्पन्न होता देख भाजपाइयों को हो रही पीड़ा: रवि कश्यप

सांकरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वरिष्ट कांग्रेसी रविशंकर कश्यप ने किसानों के उपर पूरे देश मे भाजपा द्वारा लगातार अत्याचार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के नेता राज्य की धान ख़रीदी को बाधित करने का सडयंत्र रच रहे और भाजपा की केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ भाजपा के नेताओं के मानसा के अनुरुप धान खरीदी पर तमाम तरीके की अड़ंगे बाजी लगा रही है सबसे पहले साढ़े 4 लाख गठान बार दाने मे मात्र 1 लाख 75000 हजार गठान उपलब्ध करवाया अब एफ सी आई से चावल जमा करने नही दे रही ताकी मिलर धान खरीदी केंद्रों से धान न उठा पाये और ख़रीदी केन्द्र में सब कुछ जाम हो जाए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा एफ सी आई से चावल जमा करने के अनुरोध पर राजीव गांधी किसान न्याय योजना मे किसानों को बोनस तो नही दे रहे ! 

यह सवाल केंद्रीय खाद्य मंत्री कियो पुछ रहे जब कि राज्य सरकार ने साफ कर दिया था कि यह किसानों की सहायता राशि है ना कि धान का बोनस धान खरीदी प्रति कुंटल में होती है न्याय योजना की सहायता प्रति एकड़ में दी जा रही उपर से छत्तीसगढ़ से 60 लाख मैट्रिक टन चावल लेने का कॉमेंट्स कर 24 लाख मैट्रिक टन चावल लेने की अनुमति प्रदान करना है रवि कश्यप ने सवाल किया कि किसान न्याय योजना के माध्यम से धान उत्पादक किसानों को 10 हजार रुपये प्रति एकड़ सहायता राशी दी जा रही है तो भाजपा को तकलिप कियो छत्तीसगढ़ के किसानों को मिल रहे प्रति एकड़ 10,000 रुपये की सहायता राशी को बोनस बता कर सेंट्रल पुल में लेने वाले पूर्व में दी गई 60 लाख मैट्रिक टन चावल के कोटा को कम करा कर 24 लाख मैट्रिक तन किया गया भाजपा का छत्तीसगढ़ के किसान विरोद्धि कृत है छत्तीसगढ़ के धान ख़रीदी में निरन्तर केन्द्र सरकार बाधा उत्पन कर रही है छतीसगढ़ के किसानों को आर्थिक रूप से सकछम होते देख भाजपा नेताओं को पीड़ा हो रही है ,छत्तीसगढ़ में पिछले 15 साल भारतीय जनता पार्टी कि सरकार रही लेकिन उन्हों ने अपने किये वादे पूण नही कर सके 2100 सो रुपये धान की समर्थन मूल्य 300 रुपये बोनस आदिवासियों को गाय जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार बनी है कांग्रेस द्वारा किये गये घोषणा के अनुसार किसानों की कर्ज माफी 2500 रुपये मे धान खरीदी ये सब भारतीय जनता पार्टी के नेता नही पचा पा रही है रवि कश्यप ने कहा जहा जहा भाजपा राज्य सरकार मे नही है वह पर इस प्रकार के अड़गे सत्ता हासिल करने के लिये लगा रही है जो कि निदनीय है किसान भाजपा को कभी माफ नही करेगा ।




अन्य सम्बंधित खबरें