
बसना : ग्राम डुमरपाली से 03 लीटर महुआ शराब जप्त.
बसना पुलिस ने 09 जनवरी को अवैध शराब रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी भुरूदास मानिकपुरी पिता स्व0 हरिदास मानिकपुरी उम्र 62 साल साकिन डुमरपाली थाना बसना जिला महासमुंद के कब्जे से एक पीले रंग के पांच लीटर वाली जरकीन मे करीब 03 लीटर हांथ भट्टी निर्मित महुआ शराब कीमती 600 रूपये जप्त किया गया.
आरोपी का कृत्य धारा 34ए आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
क्लासिफाइड


loading...