
बसना : मेरे मोबाईल में क्यों फोन करते हो पुछने पर मारपीट.
थाना बसना अंतर्गत ग्राम दूधीपाली में मेरे मोबाईल में क्यों फोन करते हो पुछने पर एक व्यक्ति से मारपीट कर दी गयी. जिसपर मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने बताया कि रविलाल कैवर्त ग्राम दूधीपाली सरस्वती राईस मिल में मुंशी का काम करता है. 10 जनवरी 2021 के रात्री करीबन 21.00 बजे उसके मोबाईल नं0 में फोन आया था.
जिसके उसके द्वारा जितेन्द्र सिदार को मेरे मोबाईल में क्यों फोन करते हो पुछने पर धरम सिंह सिदार, जितेन्द्र और भुपेन्द्र सिदार उसके घर के सामने मोटरसायकल से आकर हाथ मुक्का से मारपीट कर गंदी गंदी गालियां देकर जान से मारने की धमकी दिए. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपीयों के विरुद्ध अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.
क्लासिफाइड


loading...