news-details

वीडियो कॉल पर कपड़ा उतारने किया मजबूर,फिर स्क्रीन शॉर्ट लेकर भेज दिया रिश्तेदारों को....!आरोपी दो बच्चों का पिता..

रायगढ़ जिले के सारंगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवती से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है पीड़िता की शिकायत पर सारंगढ़ पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। सारंगढ़ पुलिस ने बुधवार सुबह दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। पीड़िता के अनुसार आरोपी तीन साल से लगातार शारीरिक शोषण कर रहा था। युवती प्रदेश से बाहर काम कर रही थी। ऐसे में आरोपी उसे वीडियो कॉल पर अश्लील पोज देने के लिए मजबूर करता था। आरोपी अपनी सारी हदें पार करते हुए युवती के घर जाकर उसे धमकाता भी था।

पीड़िता के अनुसार 2018 में अपनी सहेली के शादी में कौवाताल निवासी विजय बंजारे से उसकी पहचान हुई थी। शादी घर में भीड़-भाड़ होने का हवाला देकर आरोपी उसे अपने घर ले गया। यहां पर बाकी युवतियों के सो जाने के बाद युवती के साथ जबरन संबंध बनाए। युवती का वीडियो बनाकर उसे घटना के बारे में बताने पर वायरल करने की धमकी दी। आरोपी युवती को बार-बार फोन कर वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा। युवती आरोपी से परेशान होकर हैदराबाद चली गई। इसके बाद भी आरोपी वेबसाइट में फोटो डालने की धमकी देता और वीडियो कॉल में कपड़े उतार कर बात करने के लिए मजबूर करता।

महिला ने हैदराबाद से लौटने के बाद गुरुवार को सारंगढ़ में युवक के विरुद्ध अपराध दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 376 के तहत अपराध दर्ज किया है। अभी तक आरोपी के फरार होने की बात पुलिस कह रही है।


अस्पताल में फोन कर बदनाम करने लगा–
युवती ने आरोपियों की हरकत से परेशान होकर अपना मोबाइल बंद कर लिया था। बावजूद आरोपी उसके कार्यस्थल की वेबसाइट से दूसरे कर्मचारियों का नंबर लिया और युवती के बारे में तरह-तरह की अफवाह फैलाने लगा। आरोपी युवती चरित्रहीन बताकर उसे नौकरी से निकालने के लिए कहता।

परिवार वालों को भेज दिया वीडियो और फोटो–

युवती ने जब फोन उठाना बंद कर दिया तो आरोपी ने गुस्से में अपनी हदें पार करते हुए युवती के साथ वीडियो कॉल पर हुई बातचीत के स्क्रीन शॉट निकालकर उसके भाई और रिश्तेदारों को भेज दी। आरोपी शादीशुदा है और दो बच्चों का बाप है। बावजूद वह युवती को जबरन शादी करने के लिए मजबूर कर रहा था और उसे फोन कर धमकी देता था जिससे युवती परेशान थी, अपना फोन भी बंद कर दी थी।




अन्य सम्बंधित खबरें