news-details

आत्मदाह:- एक सूत्रीय मांग पुरा न होने पर सचिव खगेश्वर यादव ने जारी किया आत्मदाह का फरमान... देखिए विडियो

सारंगढ़ क्षेत्र के समस्त सचिव अपना कलम रखकर 26 दिनों से हड़ताल पर हैं। उनका एक सूत्रीय मांग है जोकि परीक्षार्थी 2 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए लेकिन यह एक सूत्रीय मांग काफी दिनों से हड़ताल पर रहने के बावजूद पूरा ना होने पर सचिव खगेश्वर यादव ने मुख्यमंत्री के नाम एक लेटर जारी किया है

जिसमें उन्होंने लिखा है- कि मैं खगेश्वर यादव पिता श्री बलभद्र यादव उम्र 60 वर्ष ग्राम कोतरी ग्राम पंचायत सचिव ग्राम आमलीडीपा जनपद पंचायत सारंगढ़, जिला-रायगढ़, (छ.ग.) में कार्यरत हूं जो कि प्रांतीय सचिव संघ के आवाहन पर एक सूत्रीय मांग पर परीक्षा अवधि (2 वर्ष) पूर्ण पश्चात शासकीय कर्मचारी घोषित किया जावे। अन्यथा मेरे द्वारा दिनांक 27 / 01 / 2021 दिन बुधवार को मेरे द्वारा पूरा होश हवास में माननीय मुख्यमंत्री निवास रायपुर के सामने आत्मदाह करूंगा। जिसके जिम्मेदार मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन होंगे।

प्रतिलिपि के रूप में उन्होंने मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन, प्रमुख सचिव एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छत्तीसगढ़, प्रांत अध्यक्ष ग्राम पंचायत सचिव संघ रायपुर, कलेक्टर रायगढ़, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायगढ़, पुलिस अधीक्षक जिला रायगढ़, थाना प्रभारी सारंगढ़, एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सारंगढ़ को दिया है।




अन्य सम्बंधित खबरें